Lok Sabha Chunav/Election Exit Poll Result 2024: सातवेें चरण के मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, एग्जिट पोल में तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: Watch Here
एग्जिट पोल्स में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में भाजपा एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है। ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी। ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने अपने अनुमान में राजग को 371-401 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 109-139 सीटें दीं, जबकि ‘न्यूज नेशन’ द्वारा अनुमान जताया गया है कि राजग को 342-378 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 153-169 सीट मिल सकती हैं।
UP Exit Poll Result | Haryana Exit Poll Result | Rajasthan Exit Poll Result
Lok Sabha Chunav/Election Exit Polls Result 2024 (लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल्स परिणाम 2024)
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने अपने अनुमान में राजग को 371-401 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 109-139 सीटें दीं, जबकि ‘न्यूज नेशन’ द्वारा अनुमान जताया गया है कि राजग को 342-378 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 153-169 सीट मिल सकती हैं।
एग्जिट पोल के जो आंकड़े आने शुरू हुए हैं, उनसे साफ पता चल रहा है कि एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है।
MEGA EXIT POLL
NDA- 355-370
INDIA- 125-140
OTH- 42-52
CHANAKAYA
NDA- 376
INDIA- 103
OTH- 29
CNX
NDA- 371-401
INDIA- 109-139
OTH- 28-38
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: एग्जिट पोल्स में सत्तारूढ़ गठबंधन राजग के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है।
‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी।
'रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़’ के एग्जिट पोल में राजग को 353-368 सीट और विपक्ष को 118-133 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।
‘जन की बात’ के सर्वेक्षण में सत्तारूढ़ राजग को 362-392 सीट और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीट दी गई हैं।
चार एग्जिट पोल में बीजेपी की पूरी आंधी देखने को मिल रही है। अगर एग्जिट ही एग्जैक्ट पोल साबित होते हैं तो तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही हैं
Matrize
NDA 353-368
INDIA 118-133
OTH- 43-48
PMARQ
NDA 359
INDIA 154
OTH 30
जन की बात
NDA 362-392
INDIA 141-161
OTH 10-20
D-Dynamics
NDA 371
INDIA 125
OTH 47
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: रिपब्लिक टीवी के दोनों एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान जताया गया है।
MATRIZE एग्जिट पोल में एनडीए को 353-368 सीटों का अनुमान जताया गया है। इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य दलों को 43-48 मिलने का अनुमान है।
PMARQ एग्जिट पोल में एनडीए को 359 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया गठबंधन को 154 और अन्य दलों को 30 सीटें मिल सकती है।
रिपब्लिक पीमार्क के एग्जिट पोल में एनडीए को 359 सीटें दी गई है। इसमें इंडिया गठबंधन को 154 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: शिवसेना यूबीटी सेना अनिल देसाई ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन 30 से 35 सीटें जीतेगा।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: रालोद को पिछले दो लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नसीब नहीं हुई है। इस बार वह बीजेपी के साथ है। क्या बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का उसे फायदा होगा, इसका एक अनुमान आज लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में देखने को मिलेगा।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था। कांग्रेस को उम्मीद है कि वो इस बार राजस्थान में न सिर्फ खाता खोलेगी बल्कि अच्छा प्रदर्शन करेगी। एग्जिट पोल में सभी की नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी राजस्थान क्लीन स्वीप कर पाएगी या नहीं...
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: यूपी में बसपा इस बार अकेले चुनाव लड़ी है। इस चुनाव में बसपा का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह सभी जानना चाहते हैं। एग्जिट पोल 2024 में बसपा का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इस पर विभिन्न चैनल और रिसर्च एजेंसियां अनुमान लगाएंगी।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: सपा को पिछले लोकसभा चुनाव में 2.55% वोट मिले थे। सपा यूपी में सिर्फ पांच लोकसभा सीटें जीत पाई थी। इस बार सपा यूपी में सभी को अपने प्रदर्शन से चौंकाने का दावा कर रही है।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 में सीपीआई (एम) को 1.77% वोटों के साथ तीन सीटें नसीब हुई थीं। इस बार सीपीआई (एम) के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें हैं।
Lok Sabha Chunav/Election Exit Polls Result 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी को 19.66% वोट मिला था। इस चुनाव में क्या कांग्रेस वोट शेयर बढ़ाने में सफल हो पाएगी। एग्जिट पोल में इसका एक अनुमान देखने को मिलेगा।
Lok Sabha Chunav/Election Exit Polls Result 2024: लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जीत का दावा किया है।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि उनका गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेंगे।
पवन खेड़ा ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों ने ‘एग्जिट पोल’ चर्चा में हिस्सा लेने का फैसला किया है।
Lok Sabha Chunav/Election Exit Polls Result 2024: लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में विभिन्न टीवी चैनल और रिसर्च ग्रुप बीजेपी के वोट शेयर के बारे में अनुमान लगाएंगे। बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में 37.36% वोट मिले थे।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा को सपा से गठबंधन के बाद 10 सीटों पर जीत मिली थी। इस चुनाव में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। 2024 में बसपा का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में इसका अनुमान लगाया जाएगा।
Lok Sabha Chunav/Election Exit Polls Result 2024: नवीन पटनायक की पार्टी बीजद को पिछली बार ओडिशा में 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार ओडिशा में बीजद के सामने बीजेपी और कांग्रेस ने मजबूती से चुनाव लड़ा है। लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में नवीन पटनायक की पार्टी की कितनी सीटें जीतने की संभावना है ये सभी जानना चाहते हैं।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: बिहार में कई बार पलटियां मारने के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के साथ हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में जदयू ने 16 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार जदयू कितनी सीटें जीत सकती है इसको लेकर बिहार लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर सभी की नजरें रहेंगी।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 में उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ चुनाव लड़े थे।उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र की 18 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार वह कांग्रेस के साथ हैं। लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में नजर खासतौर पर महाराष्ट्र के नतीजों पर रहेगी।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में राजद का खाता भी नहीं खुल पाया था। इस बार राजद के तेजस्वी यादव ने बहुत प्रचार किया है। उनकी ये मेहनत रंग लाती है या नहीं, यह चार जून को पता चलेगा। बिहार के एग्जिट पोल के बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 में तमिलनाडु की पार्टी एआईएडीएमके को 36 लोकसभा सीटों का नुकसान हुआ था। AIADMK ने 2014 में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं। 2019 में एआईएडीएमके को सिर्फ एक सीट नसीब हुई।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 में तमिलनाडु की पार्टी डीएमके को 24 सीटों पर जीत मिली थी। वह देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। डीएमके इस बार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 में सपा और बसपा गठबंधन कर चुनाव लड़े थे। दोनों दल यूपी में कुल 15 सीटें जीतने में सफल रहे थे। गठबंधन करने के बाद यूपी में बसपा को दस जबकि सपा को पांच सीटें हासिल हुईं। 2014 लोकसभा चुनाव में बसपा का खाता नहीं खुला था जबकि सपा को तब भी पांच सीटें ही मिली थीं।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: पिछले लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी देश की चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लोकसभा चुनाव 2019 में टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इससे पहले 2014 में टीएमसी ने इससे 12 सीटें ज्यादा जीती थीं।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 229,076,879 (37.30%) वोट हासिल किए थे। कांग्रेस पार्टी को 119,495,214 (19.46%) वोट प्राप्त हुए थे।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Exit Polls Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 जब घोषित हुए तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 62 और उसकी सहयोगी अपना दल ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। तब सपा-बसपा गठबंधन को 15 सीटों जबकि कांग्रेस को एक सीट नसीब हुई थी।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 में बीजेपी ने बाजी मारी थी। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 सीटें जीतने में सफल रही थी जबकि कांग्रेस पार्टी को 52 सीटों से संतोष करना पड़ा था।
Lok Sabha Chunav/Election Exit Poll Result 2024 (लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल्स परिणाम 2024): शनिवार शाम सातवें चरण का मतदान पूरा होने के बाद विभिन्न न्यूज चैनल और रिसर्च एजेंसियां लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े अपने-अपने अनुमान एग्जिट पोल घोषित किए।