Rahul Gandhi Pouring Water: देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी लोकसभा इलेक्शन में नेताओं को भी पानी पिला रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी एक रैली में गर्मी से बचने का जतन करते हुए देखा गया। राहुल गांधी ने बांसगांव के रुद्रपुर में पानी से भरी बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके साथ अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप सभी को बेरोजगार बना दिया है। इंडिया गठबंधन के सत्ता में आ जाने के बाद आप सभी को 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। बेरोजगार के बैंक अकाउंट में पैसे भी भेजे जाएंगे। खटाखट, खटाखट, खटाखट। भाषण देते-देते उन्होंने सामने रखी बोतल से पानी पिया और फिर पूरी बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि काफी गर्मी है।

अखिलेश यादव ने भी गर्मी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था

ऐसा नहीं हैं कि केवल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही गर्मी से काफी परेशान हुए हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तो गर्मी में चुनाव कराने के लिए बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी को अलग-अलग तरह से परेशान किया हुआ है। बीजेपी से इसका बदला लेना है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने इतनी गर्मी में चुनाव करवाकर हमें और आपको परेशान कर रखा है। गर्मी में चुनाव करवाने के लिए भी बीजेपी को करारी शिकस्त देनी है।

परमात्मा वाले बयान पर भी राहुल ने पीएम मोदी पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी के भगवान ने उन्हें किसानों और मजदूरों की सेवा करने के लिए नहीं भेजा है। राहुल गांधी ने कहा कि बाकी सभी लोग जैविक हैं लेकिन पीएम मोदी जैविक नहीं है। उन्हें उनके परमात्मा ने अंबानी और अडानी की मदद करने के लिए भेजा है, लेकिन ‘परमात्मा’ ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद करने के लिए नहीं भेजा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम को टारगेट करते हुए कहा कि अगर परमात्मा ने उन्हें भेजा होता तो वह गरीबों और किसानों की मदद करते। ये कैसे परमात्मा हैं? ये नरेंद्र मोदी वाले परमात्मा हैं।