Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अमेठी की लोकसभा सीट से अभी तक किसी भी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। इससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खफा हैं। अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस भवन परिसर में कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया। इसी बीच, मंगलवार देर शाम ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा सेनानी ने सुसाइड करने की कोशिश की। उन्होंने पेड़ पर फंदा डालकर लटकने का प्रयास किया है। हालांकि, समय रहते हुए उन्हें कार्यकर्ताओं ने बचा लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अवनीश मिश्रा सेनानी ने बताया कि हम लोग पिछले पांच सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और गांव-गांव जा रहे हैं। लगभग सभी सियासी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जब हम लोग अमेठी की जनता के बीच में जाते हैं तो उन्हें हमें जवाब देना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि अगर कल तक राहुल गांधी ने अपनी उम्मीदवारी घोषित नहीं की तो मैं सुसाइड कर लूंगा। यह बात इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी कि गांधी परिवार के लिए किसी व्यक्ति ने अपनी जान दी है। हम सभी लोगों की मनोदशा खराब हो गई है। ऐसे में अब गांधी परिवार को अमेठी से इलेक्शन लड़ना पड़ेगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
इससे पहले अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार का फैसला न होने से कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया। दावेदारों के नामों की उहापोह के बीच मंगलवार शाम को कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज में स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान यह सभी कार्यकर्ता केवल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का ही नारा लगा रहे थे। धरना दे रहे लोगों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं।
तीसरे फेज के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
अमेठी और रायबरेली में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो तीन मई तक चलेगी। लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने 29 अप्रैल को नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया है। हालांकि, सभी की निगाहें कांग्रेस के प्रत्याशी पर टिकी हुई हैं।