Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है और बीजेपी के लिए पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी से 71 सांसदों बनाने के लिए अमित शाह को काफी सराहना मिली थी। दूसरी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज उन्हीं अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा दावा किया है। शाह ने यह भी भविष्यवाणी कर दी है कि बीजेपी यूपी (BJP UP) में कितनी सीटें जीतेगी।
यूपी में बीजेपी की लोकसभा सीटों की संभावनाओं को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम इस बार यूपी में अपनी लोकसभा सीटों में विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार एनडीए ने 65 सीटें जीतीं थीं, और इस बार बीजेपी के सांसदों की संख्या बढ़ने वाली है।
पूर्ण बहुमत की चुनी जाए सरकार
देश में अब तक चार चरणों के तहत 380 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इसको लेकर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को चार चरणों के बाद 270 सीटें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि चुनाव और चुनाव के नतीजों का बहुत महत्व है। जो भी सरकार चुनी जाए, उसे देश के हर हिस्से से समर्थन मिलना चाहिए और” सरकार स्थिर होनी चाहिए और पूर्ण बहुमत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि विपक्ष ने हमेशा की तरह हमारे ‘400 पार नारे’ का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है, जो कि उनकी अदूरदर्शिता है। स्थिर सरकारें देश को ताकत देती हैं, मदद करती हैं निर्णायक कदम उठाने में सहायक होती हैं। इससे देश में आतंकी खतरों का खतरा भी टल सकता है, और वैश्विक स्तर पर भारत का कद ऊंचा होता है।
आरक्षण विवाद पर कही ये बात
400 पार से ज्यादा सीटें जीतकर आरक्षण हटाने वाले विवाद और भ्रम को लेकर केंद्रीय गृहंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट रूप से बताया गया है कि अगर हमारा लक्ष्य आरक्षण हटाना होता, तो कबका हटा चुके होते, क्योंकि हम पिछले दस साल से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।
वहीं मुस्लिम समाज के लोगों को आरक्षण देने के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए, यह संविधानसंमत नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सोच से सहमत नहीं है कि आरक्षण धर्म के आधार पर होना चाहिए।