Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज पहले चरण के लिए वोटिंग हुई। इसके तहत 102 सीटों पर खड़े हुए सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई है। वहीं आज किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने वालों को लेकर कहा कि जब ठंडा चुनाव प्रचार होगा तो क्या ही कर सकते हैं।

दरअसल, एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर इस चुनाव का मुद्दा क्या है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव में मुद्दा जाति का होगा, धर्म का होगा, भाषा का होगा, क्षेत्रवाद को होगा, क्या पता किस पर होगा।

वहीं वोट परसेंट पर कमी को लेकर जब राकेश टिकैत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। किसान नेता ने कहा, “जब चुनाव लड़ने वाले ही ढीला चुनाव लड़ेंगे, खर्चा नहीं करेंगे और बयानबाजी में भी कटौती करेंगे और गरम बयान नहीं देंगे, तो ऐसा ही होगा।”

‘मुद्दों पर चुनाव नहीं, आंदोलन होते हैं’

राकेश टिकैत ने चुनावी सरगर्मियों की कमी को लेकर कहा, “अगर चूल्हे को गर्म नहीं किया जाएगा, तो रोटी कच्ची ही रह जाएगी। ठीक उसी तरह चुनाव आंदोलन भी है। इसके लिए चुनावी आंदोलन को गर्माना पड़ता है। मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि मुद्दे पर तो आंदोलन होते हैं।” चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता इस चुनाव को ढीला कर रही है।

बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग के तह यूपी की 8 सीटों पर मतदान हुआ है। इसमें पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर जैसी सीटें शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान यहां विपक्षी दलों का पलड़ा भारी रहा था।

हालांकि इस बार पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी से हाथ मिलाकर एनडीए के कुनबे के रुख किया है, जिसके चलते सपा को एक बड़ा झटका लगा है। सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है और बसपा भी अकेले चुनावी मैदान में है।