PM Modi In Odisha: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सोमवार को पांचवें फेज में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस फेज के बाद केवल 25 मई और 1 जून को वोटिंग होनी है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पुरी में रोड शो किया। यह शो भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने से निकाला गया। इसी रास्ते से रथयात्रा भी निकलती है। रोड शो के दौरान पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के रोड शो की शुरूआत सोमवार को सुबह 8 बजे से हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुरी में ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और रत्न भंडार (खजाना निधि) की गुम हुई चाबियों को लेकर सत्तारूढ़ बीजद सरकार पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि बीजेडी की सरकार में पुरी जगन्नाथ मंदिर सुरक्षित नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी का ओडिशा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा के कार्यक्रम की बात की जाए तो पुरी में रोड शो करने के बाद पीएम अनुगुल गए। जहां सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने करीब 11.30 बजे कटक में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए।
2019 लोकसभा चुनाव में देखने को मिली कड़ी टक्कर
हर बार लोकसभा चुनाव में भी पुरी सीट भी चर्चा का विषय बनी रहती है। यहां पर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। बता दें कि करीब 2 दशकों से भी ज्यादा समय से पुरी सीट नवीन पटनायक की बीजू जनता दल का गढ़ रहा है। हालांकि, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के संबित पात्रा ने BJD के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी।
इसलिए भाजपा एक बार फिर से इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। बीते चुनाव में 5,38,321 वोट पिनाकी मिश्रा तो वहीं, 5,26,607 वोट संबित पात्रा को मिले। हार का अंतर महज 11,714 वोट का ही रहा था।