Lok Sabha Chunav 2024: राजधानी दिल्ली में इस बार बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के दो अहम राजनीतिक दल यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। आप 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस 3 सीटों पर… सभी के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और कन्हैया कुमार के सामने बीजेपी के दिग्गज नेता मनोज तिवारी हैं।

देश की राजधानी दिल्ली की सातों लोक सभाओं में कुल मिलाकर 162 प्रत्याशी उतरे हैं। बीजेपी, बसपा, आप-कांग्रेस के कुल 31 प्रत्याशी हैं, जिनमें से 9 पर आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जेएनयूएसयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार पर सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

कन्हैया के खिलाफ सबसे ज्यादा केस

जानकारी के मुताबिक कन्हैया के खिलाफ केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि,बिहार में भी मुकदमे दर्ज हैं। इसमें एक मामला असम के कामरूप जिले का है तो दूसरी मामला बिहार के बेगूसराय का भी है। इसके अलावा पटना से लेकर दिल्ली तक में कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज हैं।

आपराधिक मामलों की बात करें तो कांग्रेस के प्रत्याशी तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहें हैं। इनमें उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उदित राज के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं, जबकि चांदनी चौक से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है।

बीजेपी के किन प्रत्याशियों पर हैं क्रिमिनल केस

हर्षदीप मलहोत्रा – पूर्वी लोकसभा – कोई केस नहीं केस

बांसुरी स्वराज – नई दिल्ली सीट – कोई भी केस नहीं

मनोज तिवारी – उत्तर पूर्वी दिल्ली – कोई केस नहीं – 2 केस

योग्रेंद्र चंदोलिया – बीजेपी – उत्तर पश्चिम दिल्ली – 2 केस

रामबिधूड़ी सिंह – बीजेपी – दक्षिणी दिल्ली – 2 केस

प्रवीण कुमार खंडेलवाल – बीजेपी-चांदनी चौक – कोई केस नहीं

हर्षदीप मल्होत्रा -बीजेपी – पूर्वी दिल्ली – कोई केस नहीं

बता दें कि इन सभी केसों का ब्यौरा बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के लिए दिए गए एफिडेविट के जरिए मिला है, साथ ही प्रत्याशियों ने अपने इसी एफिडेविट में ही अपना सारा निजी ब्यौरा भी दिया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा खड़े किए गए सात में से 3 प्रत्याशियों पर आपराधिक दाग हैं। अन्य चार पर कोई आपराधिक दाग नहीं हैं।