कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से मजदूरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते लाखों प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। उनके पास ना तो काम है ना ही खाने- पीने का समान खरीदने के लिए पैसे। ऐसे में शहर में रह रहे प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए मजबूर हैं। ये मजदूर पैदल नेशनल हाईवे के जरिए, या पटरी के रास्ते, या किसी बहन में छिपकर राज्यों की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं। भूखे पेट बच्चे, लड़खड़ाते बुजुर्ग औए बदहाली और दुखों से परेशान मजदूर पैदल, साइकिलों और ट्रकों में ठुसकर घरों की तरफ जा रहा है। परेशान मजदूरों की कुछ तस्वीरें पूर्व सांसद व कांग्रेसी नेता किर्ती आजाद ने ट्वीट की हैं और सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
किर्ती आजाद ने लिखा “जुल्म करना ही मोदी सरकार की इंसानियत है क्या? वजिरेआजम थोड़ी इंसानियत रखो, जीवन जीने का अधिकार अमीरों को नहीं ग़रीबों को भी है। सत्ता में बैठकर मनमानी करना क्रूर मानसिकता का परिचायक है।” इसके साथ किर्ती ने मजदूरों की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वे बेहद परेशान दिख रहे हैं। इसपर कुछ लोग किर्ती को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ” आप पाकिस्तान के वजिरेआजम से बात करें, यहां तो प्रधानमंत्री हैं।” एक अन्य ने लिखा “आप भी पास बनवा के निकाल लो या जेटलीजी के थप्पड़ से अब भी सर भन्न रहा है।”
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट.
aap Pakistan ki wajireajam se baat karein. Yahan to Pradhan Mantri Hain.
— Manohar Jha (@Jha_Manohar64) May 12, 2020
सिर एक पास बनवा के कभी आप भी निकलो या जेटली जी थपड से अभी सर भन्ना रहा है
— Arya (@aryavek) May 12, 2020
कुछ लोगो ने इस मामले में किर्ती का समर्थन भी किया। एक ने लिखा “सरकार सिर्फ प्रवचन दे रही है और मोदी भक्त उसे विकास समझ बैठे हैं। आज रात 8 बजे फिर से कोई नयी मुसीबत लाएगा ये सपनों का सौदागर।” एक ने ट्रक में जाते कुछ गरीबों की तस्वीर शेयर कर लिखा ” देश का आम आदमी, मजदुर, मजबूर गरीब आदमी बुलेट ट्रेन में बैठते हुए है।”
Sarkaar sirf parwachan de rahe modi bhakt usko vikash samjh baitha hai.
Aaj raat 08 Baja fir se koi nayi mosibut laayega Sapno ka saudagur.— Abu Umar (@umarjazeera110) May 12, 2020
देश का आम आदमी, मजदुर, मजबूर, गरीब आदमी बुलेट ट्रेन में बैठते हुए pic.twitter.com/OhJCm0CO5X
— व्यंग्यकार ysk (@ysk_brz) May 12, 2020
बता दें अपने राज्य पैदल वापस जा रहे मजदूर हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक देश में घर वापसी के लिए निकले 70 से अधिक मजदूरों की मौत हो चुकी है। हाल ही में औरंगाबाद में 16 मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया था तो मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।