Lockdown 4.0 Guidelines: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बार लॉकडाउन में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। लॉकडाउन 4.0 के लिए गृह मंत्रालय (MHA) ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और पिछले लॉकडाउन के मुक़ाबले इसबार ज्यादा छूट भी दी हैं। गृह मंत्रालय ने इस बार ऑफिस खोलने की अनुमति भी दे दी है। इसके लिए सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है।
अपने नए दिशानिर्देशों में गृह मंत्रालय ने सभी कार्यालयों को 100 प्रतिशत क्षमता पर चलने की अनुमति दी है। इसके अलावा कर्मचारियों को कुछ बुनियादी निवारक उपायों का पालन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही इस बार पर ज़ोर दिया गया है कि जहां तक संभव हो कर्मचारी घर से ही काम करें।
कर्मचारियों और विजिटर्स को इन उपायों का हर समय पालन करना होगा –
1. हर समय कम से कम एक मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखना होगा।
2. चहरे को फेस मास्क से या किसी कपड़े से पूरे समय कवर कर रखना होगा।
3. हाथों को बार-बार कम से कम 40-60 सेकंड के लिए धोएं। जब हाथ गंदे न हो तब भी हाथ धोने हैं, इसके अलावा कम से कम 20 सेकंड के लिए अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
4. छींकते या खाँसते वक्त अपने मुंह और नाक को रुमाल, टिशू, या किसी कपड़े से कवर करें। उपयोग किए गए टिशू को सही जगह पर फेंके या नष्ट कर दें।
जो कर्मचारी बीमार महसूस करते हैं या फ्लू जैसी से पीड़ित हैं, उन्हें ऑफिस न आने की सलाह दी जाये और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से चिकित्सा सलाह लें। इसके अलावा, “कोई भी कर्मचारी कन्टेनमेंट क्षेत्र की गतिविधियों के आधार पर होम क्वारंटाइन होने का अनुरोध करता है, तो उसे वर्क फ़्रोम होम (घर से काम करने की अनुमति) दी जानी चाहिए।
अगर एक या एक से ज्यादा व्यक्ति जो एक साथ एक ही कमरे में काम कर रहे हैं, उनके अंदर कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो उन्हें तुरंत आइसोलेशन में रख दें। बीमार व्यक्ति को ऐसे कमरे या क्षेत्र में रखें जहां वे कार्यस्थल पर दूसरों लोगों से अलग-थलग हों। ऐसे समय पर सभी कर्मचारी फेस मास्क का उपयोग करें जब तक कि उसकी जांच किसी डॉक्टर द्वारा न कर दी जाए।
बता दें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में कोरोना के 4970 केस बढ़े, जबकि 134 लोगों की मौत हो गई। अब भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 101139 हो गए हैं और 3163 लोगों की जान जा चुकी है।