Chirag Paswan on Special Intensive Revision: बिहार के विधानसभा चुनाव में एक बड़ा चेहरा केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी हैं। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके बीच ही बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन को लेकर भी अच्छा-खासा हंगामा चल रहा है।

चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के रिवीजन पर जोर दे रहा है तो विपक्ष ने इसे दलित, गरीब लोगों के वोट काटने की साजिश बताया है। सभी राजनीतिक दलों ने बड़ी संख्या में बूथ लेवल एजेंट्स (Booth Level Agents) की तैनाती पूरे राज्य में की है।

बिहार के चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर चिराग पासवान ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की है। आईए जानते हैं कि उन्होंने तमाम सवालों के जवाब में क्या-क्या कहा?

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन, क्या गरीब लोग वोट नहीं डाल पाएंगे?

चिराग पासवान से जब यह पूछा गया कि वोटर लिस्ट के रिवीजन की आलोचना हो रही है तो इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह आलोचना राजनीति से प्रेरित है। विपक्ष हर चुनाव के बाद मतदाता सूची में गड़बड़ी का रोना रोता है और बार-बार इसे लेकर शिकायत करता है। जब चुनाव आयोग इसे सुधारने की कोशिश कर रहा है तो आपको परेशानी हो रही है।’

पासवान ने माना कि बिहार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चुनाव आयोग के द्वारा बताए गए 11 डॉक्यूमेंट्स लोगों के पास हैं या नहीं, यह एक मुद्दा हो सकता है लेकिन विपक्षी दल इस मामले में झूठा नैरेटिव बना रहे हैं और वे अपने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर मतदाताओं की मदद करने नहीं भेज रहे हैं। पासवान ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा बनाए गए BLA मतदाताओं और बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) के बीच कोआर्डिनेशनका काम कर रहे हैं।

आधार या राशन कार्ड को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि आधार कार्ड से जन्म स्थान का पता नहीं चलता और अगर आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो प्रशासन आपकी मदद करेगा।

बिहार में क्यों जरूरी है वोटर लिस्ट का रिवीजन, विपक्ष के विरोध के पीछे क्या है वजह?

यह NRC नहीं है…

इस सवाल के जवाब में कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि वोटर लिस्ट का रिवीजन पिछले दरवाजे से NRC लागू करने जैसा है, इसके जवाब में चिराग पासवान ने कहा, ‘विपक्ष को केंद्र सरकार की हर बात से दिक्कत है। यह NRC नहीं है और एक ऐसी प्रक्रिया है जो नियमित रूप से पहले भी होती रही है, भले ही यह इतने बड़े पैमाने पर नहीं होती हो।’

चिराग ने सवाल उठाया, ‘क्या आपको हमारे देश में ऐसे लोगों का रहना ठीक लगता है जिनके पास जरूरी डॉक्यूमेंट ना हों या जिनके बारे में आपको यह भी ना पता हो कि वे इस देश के हैं या नहीं, क्या आपको हमारे बीच घुसपैठियों का रहना ठीक लगता है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत स्तर पर जांच करने की जरूरत है।

मुसलमानों का मिल रहा समर्थन

चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी और जेडीयू को मुसलमानों का समर्थन मिल रहा है और मुस्लिम समुदाय का एक हिस्सा बीजेपी को वोट देने लगा है। चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें जब भी जरूरत महसूस हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उनके साथ खड़े रहे।

नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए

चिराग ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना पसंद करेंगे और उनका डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वह चाहेंगे कि उनकी पार्टी का कोई कार्यकर्ता राज्य का उपमुख्यमंत्री बने।

बिहारियों और बिहारी गौरव की बात

चिराग ने कहा कि उनकी रैलियों और सभाओं में सभी जाति वर्ग के लोग आते हैं और वह दलित या ऊंची जाति की बात नहीं करते बल्कि बिहारियों और बिहारी गौरव की बात करते हैं। चिराग ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज के उस खराब दौर से बाहर निकाला है जब लोगों को बिहार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था।’ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जैसा शख्स ही बिहार का नेतृत्व कर सकता है और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं सिर्फ विपक्ष के द्वारा पैदा की गई हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मामले में कुछ भी गलत नहीं…’