प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर – लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। यूपी से पहले प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर गए थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

Live Updates

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।

17:04 (IST) 7 Jul 2023
पीएम ने दो वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इसके पहले उन्होंने जोधपुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को भी रवाना किया।

15:59 (IST) 7 Jul 2023
live news: दक्षिण मध्य रेलवे को मिला पत्र

दक्षिण मध्य रेलवे को अज्ञात स्रोतों से एक पत्र मिला जिसमें कहा गया था कि अगले हफ्ते दिल्ली-हैदराबाद मार्ग पर बालासोर जैसी रेल दुर्घटना होगी। सीपीआरओ, दक्षिण मध्य रेलवे ने बताया कि पत्र पुलिस को दे दिया गया है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

15:47 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लिया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

15:27 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: इंफाल के स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति

इंफाल के स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति दर्ज की गई। मणिपुर में हिंसा के बीच तीन दिन पहले स्कूल खुले।

15:06 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे। यहां वह गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान, वे चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वह स्टेशन पर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जबकि जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली लॉन्च करेंगे। 498 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

14:51 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: दिल्ली कोर्ट का बृजभूषण शरण सिंह को समन

पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर को तलब किया है। अदालत ने मामले को 18 जुलाई के लिए लिस्ट किया है।

14:19 (IST) 7 Jul 2023
NCP Live: शरद पवार का नासिक दौरा

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 8 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर नासिक जाएंगे। महाराष्ट्र NCP के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि कल शाम 4 बजे येओला, नासिक में एक ऐतिहासिक बैठक होगी

14:12 (IST) 7 Jul 2023
Maharashtra Live: शिंदे गुट में शामिल हुईं उद्धव ठाकरे गुट की नेता नीलम गोरे

उद्धव ठाकरे गुट की नेता नीलम गोरे मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं।

13:45 (IST) 7 Jul 2023
Live Update: त्रिपुरा विधानसभा के पांच विधायक कार्यवाही में बाधा पैदा करने के लिए निलंबित

त्रिपुरा में विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर शुक्रवार को पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया, जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सदन से वॉक आउट किया। एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने सदन में व्यवधान पैदा करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया। टिपरा मोथा के निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबार्मा शमिल हैं।

13:26 (IST) 7 Jul 2023
Live News: बीजेपी छोड़ने की खबरों पर पंकजा मुंडे की सफाई

बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने पार्टी छोड़ने की खबरों पर दी सफाई। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से दो बार मिली हूं और मैं बीजेपी छोड़ रही हूं और कांग्रेस में शामिल हो रही हूं। ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं। मैं शपथ लेती हूं कि मैंने ऐसा किया है। पंकजा ने कहा कि मैंने कभी किसी पार्टी के नेता से उनकी पार्टी में शामिल होने के संबंध में बात नहीं की। मैंने कभी राहुल गांधी या सोनिया गांधी को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा। मैं चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रही हूं।

13:05 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: ‘मोदी सरनेम’ मामले पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'मोदी सरनेम' मामले पर सुनाए गए फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि गुजरात हाई कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा।

12:49 (IST) 7 Jul 2023
LIVE UPDATE: फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग

तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग लग गई, जिसके बाद इसे रोक दिया गया। सभी यात्री ट्रेन से उतर गए हैं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

12:32 (IST) 7 Jul 2023
LIVE NEWS: सीएम सिद्धारमैया ने पेश किया कर्नाटक का बजट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट विधानसभा में पेश किया। कुल व्यय 3,27,747 करोड़ रुपये होने का अनुमान है जिसमें राजस्व व्यय 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 54,374 करोड़ रुपये और ऋण चुकाने के लिए 22,441 करोड़ रुपये शामिल है।

12:10 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: छत्तीसगढ़ के निर्माण में बीजेपी की प्रमुख भूमिका- पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ वो राज्य है जिसके निर्माण में बीजेपी की प्रमुख भूमिका रही है। बीजेपी ही छत्तीसगढ़ की जरूरतों को जानती है इसलिए दिल्ली से बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है। आज भी यहां के विकास के लिए 7000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

11:46 (IST) 7 Jul 2023
LIVE Update: राहुल गांधी की सजा पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत

गुजरात हाई कोर्ट ने मोदी सरनेम टिप्पणी के खिलाफ मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। इस पर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा कि हम हाई कोर्ट के आज के फैसले का स्वागत करते हैं।

11:28 (IST) 7 Jul 2023
LIVENEWS: जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी नेताओं की बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में सभी महासचिवों, राज्य प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और उत्तरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक हो रही है।

उत्तरी क्षेत्र के राज्यों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, दमन दीव-दादरा नगर हवेली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

11:07 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: राहुल गांधी की याचिका खारिज

सजा के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका खारिज। गुजरात हाई कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज की। राहुल गांधी की सजा बरकरार रहेगी।

11:05 (IST) 7 Jul 2023
NCP LIVE: शरद पवार के घर एनसीपी नेताओं का जमावड़ा

NCP नेता जयंत पाटिल,जितेंद्र आव्हाड और अन्य नेता मुंबई में शरद पवार के आवास पर पहुंचे।

10:54 (IST) 7 Jul 2023
Live Update: रायपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे। वह आज यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

10:30 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट में आज सुनवाई

गुजरात हाई कोर्ट मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर आज अपना फैसला सुनाएगा। इस पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारे नेता के खिलाफ कुछ साजिश चल रही है। हम बस गुजरात में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। देखते हैं, हम फैसले के बाद प्रतिक्रिया देंगे।

10:09 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: कांग्रेस विधायक दल की बेंगलुरु में बैठक

बजट पेश होने से पहले कांग्रेस विधायक दल की बेंगलुरु में बैठक शुरू हुई। बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और अन्य मंत्री भी मौजूद हैं।

10:08 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम होने के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।

09:38 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार

छत्तीसगढ़ के बेलतरा में पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस ट्रेलर से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे।

09:21 (IST) 7 Jul 2023
Live Update: मणिपुर में बैंक और एटीएम खुले

मणिपुर में प्रतिबंधों में ढील दी गयी और बैंक और एटीएम खुलने लगे हैं। राज्य में कुल 241 बैंक शाखाओं में से 6 जुलाई तक 218 शाखाएं खुल चुकी हैं। 396 एटीएम में से 320 काम कर रहे हैं।

09:17 (IST) 7 Jul 2023
Live News: कोयंबटूर के DIG सी विजयकुमार ने की आत्महत्या

कोयंबटूर के डीआईजी सी विजयकुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बंता रोड इलाके में अपने कैंप कार्यालय में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

08:38 (IST) 7 Jul 2023
NCP LIVE: अजित पवार को सच्चा NCP कहना गलत- टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने एनसीपी में दो फाड़ पर कहा कि शरद पवार ही NCP के रक्षक और संरक्षक है। शरद पवार की अगुवाई में चुनाव में लड़ा गया और उन्हीं की अगुवाई में मतदाताओं ने संख्या दी। अब लोग उनके साये से निकलकर कह रहे हैं कि वे सच्चे NCP हैं। अजित पवार अलग होना चाहें, वह उनकी इच्छा है। लेकिन सच्चे NCP कहना, यह गलत है।

08:15 (IST) 7 Jul 2023
LIVE NEWS: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घुटने की सर्जरी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाएं घुटने की बृहस्पतिवार को मामूली सर्जरी की गई। पिछले हफ्ते हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त उनके घुटने में चोट आई थी।

08:13 (IST) 7 Jul 2023
LIVE: गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों की छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री आज दोपहर करीब 3.40 बजे गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बृहस्पतिवार को शरद पवार से मुलाकात की। वहीं, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि पार्टी के 42 से 43 विधायकों ने अजित पवार के समर्थन में हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के 53 सदस्य हैं।

क्या शरद पवार से बगावत का BJP ने अजित को दिया तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

शरद पवार ने खुद को बताया NCP का अध्यक्ष, पढ़ें पूरी खबर

क्या उद्धव ठाकरे की तरह होगा शरद पवार का हाल, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=KqeMpd21WQc