INDIA Alliance Meeting Mumbai: विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में चल रही मीटिंग समाप्त हो गई है। मीटिंग में कांग्रेस पार्टी ने तालमेल के लिए एक ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में 13 लोगों को जगह दी गई है। वहीं इंडिया गठबंध का लोगो आज जारी नहीं होगा। इस गठबंधन का संयोजक कौन होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। गुरुवार शाम हुई मीटिंग के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह 28-30 दलों का गठबंधन नहीं है। ये देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबसे अहंकारी सरकार है। ये सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है। देश का युवा रोजगार खोज रहा है, वो जब सरकार के पास जाता है तो पता चलता है कि सारी सरकार एक ही आदमी के लिए काम कर रही है।
मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की दूसरे दिन की बैठक आज
वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ” इस मुद्दे पर एक कमेटी बनी है, मैं पूछती हूं कि कमेटी महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के अधिकारों, महिला आरक्षण, बेरोजगारी पर कब बनेगी? 3 कमेटी रिपोर्ट पहले ही आ चुकी हैं और वे कमेटी रिपोर्ट कहती हैं कि 5 संशोधन करने पड़ेंगे।”
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जो निर्णय होगा वे 4:30 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। सीटों को लेकर चर्चा होगी। मुझे यकीन है कि चर्चा के बाद व्यापक निर्णय लिए जाएंगे। महंगाई से जनता त्रस्त है। देश के सामने अहम मुद्दा महिला विकास, किसान, चीन है और अगर सदन इन पर है तो स्वागत योग्य है।'
इसरो द्वारा आदित्य-L1 मिशन लॉन्च के लिए श्रीहरिकोटा में तैयारी चल रही है। आदित्य-L1 का प्रक्षेपण कल, 2 सितंबर को होने वाला है। वहीं ISRO वैज्ञानिकों की एक टीम आदित्य-एल1 मिशन के लघु मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची। भारत का पहला सोर्य मिशन (आदित्य-एल1 मिशन) 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया जाएगा।
एक व्यक्ति की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या करने पर भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि घटना कैसे हुई ये नहीं पता है लेकिन जो घटना हुई वे दुखःद है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जो भी होगा खुलकर सामने आएगा। अगर कोई इसमें दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पिस्टल विकास का है जो की वे घर पर रख कर दिल्ली गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के दोहरे हत्याकांड से जुड़े एक मामले में बिहार के राजनेता प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
संजय राउत ने कहा कि मुझे लगता है कि ये एक चुनाव आगे करने के लिए एक साजिश है, ये लोग चुनाव नहीं कराना चाहते…ये लोग INDIA से डर गए हैं, इनके मन में डर है इसलिए नया-नया फंडा लेकर आते हैं।
जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO के रूप में कार्यभार संभाला। वह भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के 166 साल के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता अनिल देसाई ने कहा, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव, चाहे जो भी अवधारणा हो, उसे विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने रखने की जरूरत है और फिर विचार, योगदान, विचार-विमर्श और चर्चा होगी और फिर निर्णय आएगा।'
WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा, “आज प्रसन्नता का विषय है कि करीब 15,000 युवाओं ने ड्रग फ्री हरियाणा के संकल्प को लेते हुए साइकिल यात्रा शुरू की है। यात्रा आज शाम तक पानीपत पहुंचेगी और लगातार 25 जिलों से होते हुए 25 सितंबर को करनाल में इसका समापन होगा।”
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत 'अमृत कलश यात्रा' का उद्घाटन करेंगे।
लखनऊ में ठाकुरगंज में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर में विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह की बताई जा रही है। मौके पर विकास की लाइसेंसी पिस्टल मिली है। पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। DCP पश्चिमी लखनऊ राहुल राज ने बताया, “विनय श्रीवास्तव नामक युवक को गोली लगी है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है। उसके सर पर गोली के निशान हैं। एक पिस्टल भी मिली है जो कि विकास किशोर की बताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।”
असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने कहा, “मणिपुर में हमने कभी भी इस तरह की किसी चीज़ का सामना नहीं किया है। ऐसा ही कुछ 90 के दशक की शुरुआत में हुआ था जब नागाओं और कुकी के बीच लड़ाई हुई थी और फिर 90 के दशक के अंत में कुकी समूहों के भीतर भी लड़ाई हुई थी। आज, सबसे बड़ी चुनौती दोनों समुदायों के भीतर बड़ी संख्या में मौजूद हथियार हैं। इससे दोनों समुदायों का मन जुड़ा हुआ है। आज, एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बहुत कुछ है, यह इतना भ्रष्ट है। इसे रोकने की जरूरत है। लोगों को यह अहसास कराने की जरूरत है कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता शांति है।”
One Nation One Election: 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी के सदस्यों को लेकर थोड़ी देर में नोटिफिकेश जारी किया जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और 2023 FIDE विश्व कप उपविजेता आर प्रग्गनानंद ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे जो समर्थन मिल रहा है, वो बहुत प्रेरित करता है।” केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इन्होंने भारत का नाम रोशन किया है। इतनी छोटी उम्र में ग्रैंडमास्टर बनने और वे कर दिखाने पर जो आजतक कोई नहीं कर सका, इसके लिए मैं इन्हें बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इनको देख कर लाखों युवाओं में प्रेरणा आती है।” इस दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रग्गनानंद और उनके माता-पिता को सम्मानित किया।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक स्थल के पास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पोस्टर लगाए गए।
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “बहुत अच्छी रही”।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के न्यायपालिका के खिलाफ कथित बयान पर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'वे संविधान की शपथ लेते हैं और फिर उसके खिलाफ बोलते हैं। अगर लोकसभा या विधानसभा में न्यायपालिका से संबंधित कोई मुद्दा है तो आप कुछ कह सकते हैं अन्यथा न्यायपालिका पर आरोप लगाना संविधान का अपमान है..मुझे लगता है कि इस पर एक जनहित याचिका दर्ज की गई है।'
d
INDIA गठबंधन की आज होने वाली बैठक पर शिवसेना (UBT) नेता सचिन अहिर ने कहा, 'एजेंडा एक ही है- देश को एकजुट करना है। जिस तरह से देश में लोकतंत्र खतरे में है, महंगाई और जनता से जुड़े मामले हैं, उसमें यह सरकार विफल हो गई है। विभिन्न मुद्दों को लेकर बने इस मोर्चे की आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम कैसे एक साथ आए और क्या करना चाहिए- इन सब पर कल चर्चा होगी।'
संसद के विशेष सत्र पर CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा, “…संसद का सत्र चर्चा के लिए होना चाहिए, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं। ये पांच दिन का बिजनेस नाकाफ़ी है। इससे पता चलता है कि सरकार देश के लोगों के वास्तविक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। संभवत: यह भाजपा की अपनी पसंद के कुछ मुद्दों पर चर्चा करने की योजना है। विपक्ष के तौर पर हम मणिपुर, महंगाई, बेरोजगारी और दलितों-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा उठाना चाहेंगे। हम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हम चर्चा के लिए समय चाहते हैं। हमें यकीन है कि राजनीतिक वास्तविकता के उभरने से- INDIA गठबंधन से- भाजपा डरी हुई है…”
संसद के विशेष सत्र और सत्र के एजेंडे की अटकलों पर AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “…हम शुरू से ही विशेष सत्र की मांग कर रहे थे क्योंकि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन डेपसांग और डेमचोक को छोड़ नहीं रहा है…जब वे एक विशेष सत्र बुला रहे हैं, तो हमें उम्मीद है कि पीएम चीन पर चर्चा की अनुमति देंगे। दूसरा, रोहिणी आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसलिए हमारी मांग है कि मोदी सरकार विशेष सत्र में एक विधेयक लाए ताकि 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ा जा सके। तीसरा, हम मांग करते हैं कि इसरो वैज्ञानिकों और नीरज चोपड़ा को संसद में आमंत्रित किया जाए और सम्मानित किया जाए। चौथा, जो अटकलें हैं कि क्या वन नेशन, वन इलेक्शन होगा- ऐसा नहीं हो सकता। यह भारत के संविधान के खिलाफ होगा क्योंकि संघवाद भारत की मूल संरचना का एक हिस्सा है। राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है। साथ ही विपक्ष शासित कई राज्य भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे…हमारी मांग है कि मोदी सरकार अभी से ही देश को बता दे कि शीतकालीन सत्र कब होगा…”
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया रायपुर में कहा, 'मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है कि लोगों का जीवन सरल रहे, युवाओं को रोजगार मिले, महिलाओं को सम्मान मिले, किसानों को सही दाम मिले और गरीब लोगों को आजीविका के लिए संसाधन और अवसर मिले। हमारे सरकार के द्वारा अभी रक्षाबंधन के दिन पर हमारे देश के सभी बहनों को मोदी जी ने गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कमी करके ये सौगात दी है ताकि हमारे गरीब परिवार को सस्ते दाम में सस्ते गैस सिलेंडर उपलब्ध हो।'
मदरसों पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, 'शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है…जिन मदरसों की फंडिंग पर प्रश्न चिह्न लगे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'खेला होगा' बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी विधायक और महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'खेला तो सीएम ममता बनर्जी के साथ हुआ है क्योंकि वह जहां भी गई हैं उन्हें जीरो ही मिला है। 2024 में भी वह पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों क्लीन बोल्ड हो जाएंगी।'
गठबंधन की पहले दिन INDIA के संयोजक और चेयरपर्सन पर कोई चर्चा नहीं हुई। लोगो को लेकर भी कोई बात नहीं हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीट शेयरिंग को लेकर अलग मेकेनिजम बनाने की वकालत जरूर की। बैठक में ममता बनर्जी ने मेजर मेनिफेस्टो की बजाए बुलेट प्वाइंट की सलाह दी, जिसके ऐलान के लिए उन्होंने 2 अक्टूबर की तारीख भी बताई। सबसे बड़ी बात ये है कि विपक्षी दलों की बैठक में EVM से छेड़छाड़ को लेकर चर्चा भी की गई।
विपक्षी गठबंधन INDIA ने पहले दिन बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है। यही नहीं मुद्दे और कार्यक्रमों तय करने के लिए प्लानिंग कमेटी का भी गठन किया जाएगा। सोशल मीडिया और एक्शन प्लान के लिए कमेटी भी बनाई जाएगी। रिसर्च और डाटा कमेटी का भी गठन किया जाएगा। इसके अलावा चुनावी रैलियों के लिए अलग कमेटी बनेगी।
मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की दूसरे दिन की बैठक से पहले सुबह 10.30 बजे गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। इसके बाद औपचारिक चर्चा शुरू होगी जिसमें लिए कई अहम फैसले जा सकते हैं।