राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पटना स्थित ऑफिस पहुंचे हैं। उनके साथ मीसा भारती भी मौजूद हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने लालू यादव को पूछताछ के लिए 29 जनवरी और तेजस्वी को 30 जनवरी को पेश होने को कहा था।
बता दें कि 19 जनवरी को ईडी की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी। वहां ईडी ने तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी को समन रिसीव कराया था। इसके माना जा रहा था कि तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। ईडी ने पूछताछ के लिए पटना के बैंक स्थित ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा था।
इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ED ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था मगर तेजस्वी यादव नहीं गए थे। इसके बाद तेजस्वी यादव की ओर से बयान सामने आया था कि लोकसभा चुनाव तक ये सब चलता रहेगा। बिहार में नीतीश कुमार के आरजेडी से अलग होने के बाद पहली बार ईडी के सामने लालू यादव और तेजस्वी की पेशी होनी है।
क्या है पूरा मामला?
लैंड फॉर जॉब केस 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं। वहीं, दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मकान संख्या D-1088 (एबी एक्सपोर्ट्स प्रा.लि.) के नाम रजिस्टर्ड है।
