बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राज्य में सियासी बयान तीखे होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर बिहार के बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने इस ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार को रंग बदलने वाला गिरगिट बताया है।

लालू ने गिरगिट से की तुलना: दरअसल, लालू यादव के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा है- “एक गिरगिटिया दूसरा खिटपिटिया…कुल जोड़ मिला के शासन घटिया।” इस ट्वीट को बिहार के सीएम नीतीश कुमार व डीप्टी सीएम सुशील मोदी पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। लालू ने नीतीश की तुलना गिरगिट से करते हुए बताया है कि नीतीश कुमार राजनीति में रंग बदलते रहते है। साथ ही सुशील मोदी को खिटपिटिया (झगड़ा-फसाद लगाने वाला) बतायया है।

Hindi News Today, 5 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें