होली के अगले दिन भी राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर होली का खुमार छाया हुआ दिखा। शनिवार को तेजप्रताप रंग से सराबोर दिखे और अपने साथियों के साथ लोकगीत भी गाते दिखे। वहीं गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने भी होली का त्यौहार मनाया।
दरअसल जब लालू यादव पटना में रहते थे, तब होली के दिन उनके आवास पर काफी धूम रहती थी। लालू की कुर्ता फाड़ होली राज्यभर में फेमस थी और कई नेता उनके होली के कार्यक्रम में शामिल होते थे। इस बार लालू जेल में हैं तो उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कुछ उसी तरह से होली मनाने की कोशिश की है।
तेजप्रताप का होली मनाने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो कुर्सी पर बैठे होली गा रहे हैं। लोगों पर रंग डाल रहे हैं और गले मिल रहे हैं। उनका एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें वो ढोलक लटाके हुए हैं।
दरअसल बिहार में शनिवार को ही होली मनाई जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को होली मनाई गई थी। शायद यही कारण है कि लालू यादव के बेटे तेजप्रताप आज होली खेल रहे हैं।
वहीं यूपी में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में जमकर होली खेली। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दूसरी बार सीएम पद के लिए शपथ लेंगे। शपथ से पहले गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने लोगों के साथ होली खेली। मुख्यमंत्री पर रंग लगाने के लिए उनके समर्थक भी मंच पर आ गए। आदित्यनाथ के होली खेलने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो जनता पर गुलाल डालते दिख रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ पर भी लोग रंग डाल रहे हैं। बता दें कि देश भर में होली की धूम रही और लगभग सभी नेताओं ने इस बार करीब दो सालों बाद जमकर होली खेली। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण होली का रंग फीका रहा था, लेकिन इस बार नेताओं ने भी जमकर होली खेली।