Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार हुई है। इसके बाद आज हुई विधायक दल की बैठक में पार्टी ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को आरजेडी विधायक दल यानी नेता विपक्ष के तौर पर चुन लिया है। पटना में आरजेडी विधायक दल की बैठक में अध्यक्ष लालू यादव के अलावा पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती सभी वरिष्ठ राजद नेता और नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद थे।
RJD की इस अहम बैठक में लालू यादव ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि यही वर्तमान और भविष्य के नेता हैं। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया और कहा कि वे बेहतर ढंग से पार्टी को भी चला रहे हैं।
तेजस्वी ने बढ़ाया वोट बैंक
लालू यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वे संगठन को भी मजूबत कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी का विस्तार किया है। लालू ने कहा कि उनके काम की वजह से पार्टी का वोट बैंक बढ़ा है। लालू ने तेजस्वी के लिए कि पार्टी का वर्तमान और भविष्य तेजस्वी ही है।
लालू यादव के अलावा पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया। पार्टी द्वारा एक प्रस्ताव पारित करके सर्वसम्मत तेजस्वी यादव को नेता सदन के लिए चयनित किया गया।
यह भी पढ़ें:शेर-ए-बिहार राम लखन सिंह यादव जिनके जैसा लालू यादव बनना चाहते थे
जगदानंद सिंह ने ईवीएम को कोसा
पटना में आज आरजेडी की बैठक के बाद बाहर निकले दिग्गज नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी विधायक दल के नेता चुने गए। वह विधानसभा में पार्टी के नेता होंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि इस बार इन चुनावों में ईवीएम मशीनों का दुरुपयोग किया गया है।
यह भी पढ़ें:करारी हार के बावजूद बिहार में सरकार बनाना चाहती है कांग्रेस? शपथ से पहले नीतीश कुमार को दिया ऑफर
इस दौरान आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह जनादेश मशीनरी प्रबंधन से आया है, 90% स्ट्राइक रेट दुनिया के किसी भी राजनीतिक दल के लिए संभव नहीं है। आज की बैठक में सभी पार्टी नेताओं ने तेजस्वी जी को विधायक दल का नेता चुना। उन्होंने भी इस दौरान चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश यादव को करना चाहिए इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व’, बिहार में कांग्रेस की करारी हार के बाद चर्चा तेज
