Lalu Yadav on BJP: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों का एक-दूसरे पर वार और पलटवार जारी है। इसी बीच, बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार संविधान बदलने की मांग कर रही है। अगर वे ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो जनता उनकी आंखे निकाल देगी। लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।
लालू यादव ने कहा कि ये बीजेपी वाले आखिर चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ो, आदिवासियों से क्या समस्या है? संविधान को बदल ये इस देश से समानता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। ये जनता को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं। बीजेपी के नेताओं में काफी घबराहट है। लगातार इनकी पार्टी के नेता संविधान बदलने की मांग कर रहे हैं। लेकिन पीएम समते पार्टी के बड़े अधिकारी इन पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें इनाम के रूप में टिकट दे रहे हैं और चुनाव लड़वा रहे है।
जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी- लालू प्रसाद यादव
लालू यादव ने आगे कहा कि बार-बार संविधान बदलने की बात कर ये क्या साबित करना चाहते हैं? हमारा संविधान डॉ.भीमराव अंबेडकर ने लिखा है किसी ऐरे गैरे बाबा ने नहीं। लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले इस देश के न्यायप्रिय, अमनपसंद और दलित-पिछड़े तुम्हें औकात में ला देंगे। तुम कौन होते हो, संविधान बदलने वाले? इस देश की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ये देश में तानाशाही लाना चाहते हैं। संविधान को बदलने का मतलब है कि लोकतंत्र को बदलना।
लालू ने आगे कहा कि पीएम मोदी को याद होगा कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने देश में आरक्षण पर पुनर्विचार करने की बात कही थी। इसके बाद जनता ने इनके इरादों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया था। वही, हाल इस बार भी होगा। बीजेपी फिर से पुरानी वाली स्थिति में पहुंच जाएगी।
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने किया पलटवार
लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव एक रजिस्टर्ड अपराधी है। पहली बार उनको भारतीय जनता पार्टी ने ही सीएम की कुर्सी पर बैठाया था, नहीं तो उनकी मुख्यमंत्री बनने की हैसियत नहीं थी। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद लगता है आप 10 साल बाद जागे हैं। पीएम मोदी बीते 10 साल से पीएम के पद पर काबिज हैं और अभी तक संविधान नहीं बदला है। क्यों प्रोपगेंडा फैला रहे हो। उन्होंने कहा कि जो गरीब है, दलित है, पिछड़ा हैं अति पिछड़ा हैं उनका सम्मान बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि देश में दलित राष्ट्रपति बन रहे हैं, आदिवासी महिला राष्ट्रपति हुई हैं, तो इनको दुख हो रहा है। इनको वोट नहीं मिल रहा है। उनका खाता नहीं खुलने वाला है इसलिए संविधान की बात कर रहे हैं। देश में संविधान बचाने वाली भारतीय जनता पार्टी है। देश में जब-जब आरक्षण लागू हुआ तो बीजेपी रही है और आपको पहली बार मुख्यमंत्री बनाने वाली बीजेपी ही थी। नहीं तो आप कभी भी सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाते।