लालू प्रसाद यादव जितना अपने चुटीले भाषणों के लिए जाने जाते हैं, उतना ही बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वह अकसर मोदी सरकार का विरोध करते हुए नजर आते हैं और कांग्रेस का पक्ष लेते हैं लेकिन बातों-बातों में वह राहुल गांधी की बात को हल्की बता गए और पीएम मोदी की तारीफ भी कर गए।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान जब वह राजदीप सरदेसाई से बात कर रहे थे तभी उनसे राहुल गांधी पर सवाल पूछ लिया गया। सरदेसाई ने पूछा, आप कह रहे हैं कि उद्योगपति बाहर जा रहे हैं, दूसरी तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि सूटबूट की सरकार है? इसपर लालू कहने लगे, आप हल्की बात पर चले गए। मोदी जी को शौक है। खानपान और पोशाक पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते। मोदी जी में एक बात तो है कि वह टाई नहीं बांधते हैं। दुनिया मोदी जी को देखेगी। बातचीत होगी, मुलाकात होगी।

जब पत्रकार से कहने लगे थे लालू यादव, जंप न करिए, मना किया था फिर भी आपको बैठा दिया

लालू यादव ने आगे कहा, मोदी जी अटल जी का अनुयायी होने की बात करते हैं। तो मोदी जी बताइए, फुल पैंट और कभी कभी कोट पहनकर अटल जी जाते थे लेकिन अधिकांश वह धोती पहनकर बाहर जाते थे। यह भारत की पहचान है। आगे लालू यादव कहने लगे नरेंद्र मोदी भी धोती पहनकर बाहर जाएं। उन्होंने यह भी कह दिया कि वह पोशाक पर बात नहीं करना चाहते।

किसानों की आत्महत्या के बारे में जब लालू यादव से कहा गया कि क्या यूपीए की सरकार में किसान खुदकुशी नहीं करते थे? इसपर लालू ने कहा, मैंने कब कहा कि आत्महत्या नहीं होती थी लेकिन मोदी जी अभी चीन में गए थे। कह रहे थे-आइए हिंदुस्तान में आइए, मेकइन इंडिया करिए। चीन दुनिया मे फैला हुआ है। लोग छूड़ी से लेकर बल्ब तक खरीद रहे हैं।

उन्होंने कहा, आपने हवाबाजी करके वोट ले लिया। आप लोग हमको जोकर बोलते हैं। हमारी गरीब मैया जिसको भोजन नहीं है। जिसके स्तन में दूध नहीं है। बच्चा बिलखता है। तब मैया चांद की तरफ इशारा करके कहती हैं कि चंदा मामा आरे आओ। वह अपना अंगूठा मुन्ना के मुंह में डाल देती है। यही काम मोदी सरकार कर रही है।