पूर्व आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास ने पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं पर सवाल किया है और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या बंगाल संविधान के बाहर हो गया है ?
उन्होंने ट्वीट में लिखा- “क्या बंगाल,संविधान से बाहर हो गया है ? और दीदी,आप तो वामपंथियों की सत्तारूढ़-क्रूरता और अराजकता झेलकर मुख्यमंत्री बनीं थीं? फिर दूसरी राजनैतिक वैचारिकी के प्रति इतनी असहिष्णुता कैसे ? इतिहास से नहीं तो भविष्य से तो डरो दीदी वह किसी सत्ताधीश का नहीं।”
कुमार विश्वास के ट्वीट पर यूजर्स ने भी कमेंट किया है। एक ट्विटर यूजर ने कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनकी तुलना उनके पूर्व राजनीतिक मित्र और दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कर दी और लिखा- सर आपका ट्विटर हैंडल आप ही उपयोग कर रहे है या और कोई?आपकी सोच आजकल अरविंद केजरीवाल से कम नहीं लग रही है।
क्या बंगाल,संविधान से बाहर हो गया है @HMOIndia?
और @MamataOfficial दीदी,आप तो वामपंथियों की सत्तारूढ़-क्रूरता और अराजकता झेलकर मुख्यमंत्री बनीं थीं? फिर दूसरी राजनैतिक वैचारिकी के प्रति इतनी असहिष्णुता कैसे ? इतिहास से नहीं तो भविष्य से तो डरो दीदी वह किसी सत्ताधीश का नहीं https://t.co/NSeWJGB7vJ— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 5, 2020
एक यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट किया -” एक कुमार ही हैं जो सभी पार्टियों के सत्ता के गलत कामों की आलोचना करने है और अच्छे कामों की तारीफ। बाकी ये जो आशुतोष जैसे राजनीतिक विश्लेषक तो अन्ना आंदोलन के नाम को धब्बा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। धन्यवाद @DrKumarVishwas।”
वहीं, एक ट्वीटर यूजर ने कुमार विश्वास के प्रति नाराज़गी जताई और उन्हें भाजपा समर्थक बता दिया और उन्हें पार्टी जॉइन करने की सलाह भी दे दी। इस यूजर ने लिखा – “कुमार जी गज़ब भक्ति निभा रहे, सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे, लेकिन लाठी की आवाज़ से आपकी अंदर की आवाज़ बाहर आ ही जाती है। पार्टी क्यों नहीं जॉइन कर लेते? एक सलाह है बस…।”
गौरतलब है कि बंगाल में राजनीतिक हत्याओं की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है और पूरे देश के सभी राजनीतिक दल ममता बनर्जी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।

