Kumar Vishwas on CM Yogi: कुमार विश्वास का बयान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। पहले उन्होंने रामायण और महाभारत पढ़ने की सलाह दी, फिर इसे अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल से जोड़ दिया गया। इसके बाद खूब राजनीतिक बवाल मचा। अब लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्होंने एक और बयान दिया है। इसके बाद वह फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। कवि कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्त्रोत बताते हुए भविष्य में उनके पीएम बनने की भविष्यवाणी की है।

कुमार विश्वास ने लखनऊ में मंगलवार को अटल गीत गंगा कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘हमारे वामपंथी मित्र और कांग्रेस के मित्र पूर्व पीएम अटल की इतनी तारीफ करते हैं। लेकिन जब अटल जी थे, तब हम भी देखते हैं कि ये लोग क्या कहते थे। जब अटल जी थे, अटल जी बहुत कट्टर थे, तब आदरणीय आडवाणी जी भारतीय राजनीति में आए।’

कवि कुमार विश्वास ने क्या कहा?

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपने बयान में आगे कहा, ‘तब कहा जाता था कि अटल जी बहुत अच्छे हैं। उसके बाद आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री हुई। फिर कहा जाने लगा कि अटल जी और आडवाणी जी दोनों बहुत अच्छे और आदरणीय मुख्यमंत्री थे। कुमार विश्वास ने सीएम योगी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘वह दिन दूर नहीं हैं जब योगी केंद्र में आएंगे तो लोग यही कहेंगे कि नरेंद्र मोदी अच्छे व्यक्ति थे।’ साथ ही कुमार विश्वास ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां पर आना और सम्मानित होना मेरे लिए बेहद ही आनंद की बात है। मेरे माता-पिता ने मुझे ऐसे संस्कार दिए कि आज मैं हिंदी भाषा के लिए अपनी जिंदगी को समर्पित कर पा रहा हूं।

कुमार विश्वास के बयान पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- 2 मिनट की सस्ती तालियों के लिए…

सीएम योगी ने भी कुमार विश्वास की तारीफ की

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कुमार विश्वास की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज ने कुमार विश्वास को जिंदगी और नई दिशा दी। यहां से ही वे अपनी मातृभूमि गए और वहां से अपना केंद्र बिंदु बनाकर साहित्य जगत में छा गए। ऐसा कोई व्यक्ति शायद ही होगा जो कुमार विश्वास को ना सुनना चाहता हो। उनकी लेखनी ने भी उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई। ‘हर 10 घरों में किसी का नाम रामायण…’, सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर कुमार विश्वास की सफाई पढ़ें पूरी खबर…