कोलकाता रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई कोलकाता के लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर की जांच कर रही है। इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय की बाइक को लेकर सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। मीडिया चैनल आज तक की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई के अनुसार संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बाइक ‘पुलिस कमिश्नर, कोलकाता’ के नाम पर रजिस्टर्ड थी। दो दिन पहले ही सीबीआई ने संजय रॉय की बाइक को जब्त किया था।

मई 2024 में बाइक कराई गई थी रजिस्टर

सीबीआई के अनुसार संजय रॉय की बाइक 2024 मई में रजिस्टर कराई गई थी। इसी बाइक से संजय राय ने 9 अगस्त को नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय किया था। अब सीबीआई इस पहलू पर काम कर रही है कि कहीं पुलिस और संजय रॉय के तार आपस में तो जुड़े नहीं हुए हैं।

जिस रात को वारदात को अंजाम दिया गया, उस दौरान संजय रॉय ने इसी बाइक का इस्तेमाल किया था। अब सीबीआई यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर में संजय रॉय के पास यह बाइक कहां से आई।

कोलकाता रेप केस का नया वीडियो सामने आने के बाद घिरी ममता सरकार, घटनास्थल पर दिख रहे संदीप घोष

कोलकाता मामले में सामने आया नया वीडियो

इस बीच कोलकाता केस में अब विपक्षी दलों ने सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का शव मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर कई लोगों की भीड़ का एक कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो में तत्कालीन आरजी कर प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष, उनके वकील शांतनु डे, पुलिस और अस्पताल सुरक्षा कर्मचारी सेमिनार हॉल में दिखाई दे रहे हैं, जहां अपराध हुआ था।

छात्रों ने निकाला नबन्ना अभियान

रेप और मर्डर के विरोध में पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने नबन्ना अभियान निकाला है। बीजेपी ने नबन्ना अभियान का समर्थन किया है तो वामपंथी दलों ने इसे भाजपा और आरएसएस की साजिश बताया है। नबन्ना अभियान के मद्देनजर हावड़ा ब्रिज को बंद कर दिया गया है। छात्रों के अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस अभियान को रोकने के लिए 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए थे।