Kolkata Rape & Murder Case: कोलकाता पुलिस ने बी.कॉम सेकेंड ईयर के एक स्टूडेंट को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जिस स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है, उस पर आरोप है कि उसने लोगों को भड़का कर मुख्यमंत्री की हत्या के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली कि आरोपी छात्र ने इंस्टाग्राम पर तीन R G Kar Medical College and Hospital से जुड़े रेप और मर्डर केस की तीन स्टोरी लगाई हैं। गिरफ्तार किए गए छात्र पर पीड़िता की नाम व पहचान उजागर करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने बंगाल की सीएम के खिलाफ दो स्टोरी शेयर की थीं, इनमें आपत्तिजनक टिप्पणियां और जान से मारने की धमकी थी। गिरफ्तार किए गए छात्र के खिलाफ BNS की धारा  351 (2), 353(1), 352 और 72 व 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

‘अगर लोगों का गुस्सा फूटा तो हम कुछ न कर पाएंगे…’, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर TMC सांसद ने दिया विवादित बयान

SFI-DYFI के सात नेताओं को भी नोटिस भेजा

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि कोलकाता पुलिस ने SFI-DYFI से जुड़े सात नेताओं को RG Kar Medical College and Hospital से जुड़ी जानकारी शेयर करने को लेकर एक नोटिस जारी किया है। एक अन्य नोटिस एक डॉक्टर को ‘भ्रांति फैलाने वाली जानकारी’ शेयर करने पर जारी किया गया है। इन सभी से सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया है।

अमित शाह से मिलने दिल्ली आ रहे राज्यपाल

बंगाल में लगातार जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली में वे गृह मंत्री अमित शाह और हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा से मिलेंगे। इस दौरान वह दोनों से आर जी कर अस्पताल से जुड़े रेप और मर्डर केस पर बात करेंगे।