Kolkata Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में कॉलेज के छात्रों और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बंगाल सरकार ने आज एक बार फिर प्रदर्शनकारी छात्रों को सीएम के साथ बैठक करने के लिए बुलाया था लेकिन डॉक्टर्स बातचीत की लाइव ब्रॉडकास्टिंग कराने की मांग पर अड़े रहे है। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह अपने इस्तीफा तक देने को तैयार हैं। उन्होंने कोलकाता मामले को लेकर राज्य की जनता से माफी मांगी है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की सीएम ममता बनर्जी के साथ होने वाली इस बैठक का लाइव प्रसारण नहीं होना था। इसको लेकर ही आंदोलनकारियों का कहना है कि वे लाइव प्रसारण में ही बातचीत करना चाहते हैं, वरना नहीं। नबन्ना द्वारा लिखे गए पत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया गया था।
ममता बनर्जी बोलीं – दो घंटे किया इंतजार
ममता बनर्जी ने बैठक को लेकर कहा कि बातचीत होने पर ही समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि बैठक के लिए उन्होंने दो घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार किया। हालांकि, उन्हें इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ममता ने कहा कि बैठक की रिकॉर्डिंग के लिए भी इंतजाम किए गए थे।
जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हमने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक के लिए 2 घंटे तक इंतजार किया, उन्होंने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं किया। आरजी कर मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक को उनकी मांग के अनुसार लाइव स्ट्रीम नहीं किया जा सकता है।
अवैध निर्माण को खुद गिराने के लिए आगे आया मुस्लिम पक्ष, नगर निगम से मांगी इजाजत, कहा- हम शांति बनाए रखना चाहते हैं
डॉक्टरोें को माफ कर दूंगी- CM ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे पास जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की व्यवस्था थी, हम सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से इसे उनके साथ साझा कर सकते थे। सीएम ने कहा कि आरजी कर गतिरोध को समाप्त करने के लिए मैंने जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत करने की तीन बार कोशिश की। जूनियर डॉक्टरों के ‘काम बंद’ के चलते 27 लोगों की मौत, 7 लाख मरीज परेशान है। सीएम बोलीं कि मैं अब भी आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी, मैं बुजुर्ग हैं, इसलिए उन्हें माफ कर दूंगी।
मैं इस्तीफा देने को तैयार
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों की खातिर, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं; मैं मारी गई आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर के लिए भी न्याय चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें आज गतिरोध खत्म होने की उम्मीद थी।
पत्र की क्या हैं मुख्य बातें
- शाम 5 बजे बैठक के लिए आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को बुलावा।
- बैठक नबान्न कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी, जिसमें 15 प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे।
- नबान्न की बैठक का सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा लेकिन इसे स्पष्टता के लिए रिकॉर्ड किया जा सकता है।
- डॉक्टरों का मकसद भी सफल होगा और पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता भी बनी रहेगी।