Kolkata Doctor Rape Case: RG कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की हत्या और कथित रेप के केस में जांच कर रही सीबीआई का शिकंजा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कसता जा रहा है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। आज ही कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए केस की जांच के लिए गठित SIT ने सीबीआई को केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स सौंपे थे।
बता दें कि कोलकाता रेप केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में आज पुलिस से दस्तावेज मिलने के बाद सीबीआई ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ही एक्शन लिया और प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस एफआईआर की एक कॉपी पहले ही अलीपुर सीजेएम कोर्ट में जमा कर दी गई है।
CBI लगातार कर रही है पूछताछ
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या की घटना से जुड़े मामले में अभी संदीप घोष से सीबीआई ने लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं अब ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के मामलों की जांच भी सीबीआई को ही सौंप दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि संदीप घोष की मुश्किलें आने वाले वक्त में बढ़ सकती हैं।
‘डॉक्टर बनकर उसने सबको गलत साबित कर दिया’, कोलकाता रेप कांड की पीड़िता को याद कर भावुक हुए पिता
7 संदिग्धों का हुआ पॉलीग्राफ
बता दें कि आज इस केस से जुड़े मामले में 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है, जिसके लिए दिल्ली से CSFL की टीम कोलकाता गई थी। इन सात लोगों में मुख्य आरोपी संजय रॉय समेत कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और हादसे की रात ड्यूटी पर तैनात चार जूनियर डॉक्टर और एक वॉलन्टियर शामिल थे।
गौरतलब है कि मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में ही किया गया था, उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, अन्य 6 का टेस्ट सीबीआई दफ्तर में हुआ था।
माना जा रहा है कि संदीप घोष के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब उसे कभी भी उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। सीबीआई न केवल डॉक्टर के साथ रेप और हत्या कांड के मामले संदीप घोष के खिलाफ जांच कर रही हैं, बल्कि अब मेडिकल कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी सीबीआई का शिकंजा संदीप घोष के खिलाफ मजबूत हो गया है।