Kolkata Doctor Rape Murder: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए रेप-हत्याकांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने सभी दस्तावेज तुरंत सीबीआई को सौंपने को कहा है। कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम की अध्यक्षता वाली बेंच ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता द्वारा याचिका पर सुनवाई कर रही थी। मामले की सीबीआई जांच के लिए कई अन्य याचिकाएं भी दायर की गई थीं।

कोर्ट ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता को डर है कि अगर जांच इसी तरह जारी रहने दी गई तो पटरी से उतर जाएगी। बेंच ने जांच को सीबीआई को सौंपते हुए कहा कि किसी भी सामान्य हालत में हम रिपोर्ट मांगते। लेकिन मामला काफी गंभीर है और तथ्य बिना समय गंवाए सही आदेश देने की मांग करते हैं।

वकील बिलवदल भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि उन्हें मामले को सीबीआई को सौंपने में किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने रविवार तक का समय लिया था। लेकिन हमारा कहना है कि यह देरी बहुत खतरनाक साबित होगी। इसलिए कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को ध्यान से सुना। आज पीड़िता के माता-पिता भी एक याचिका के जरिये कोर्ट के सामने मौजूद थे और मैंने अपने मुवक्किलों की तरफ से तर्क दिया कि इस अपराध के बाद और शव के खून से लथपथ होने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज करने में कोताही बरती।

LIVE: केस डायरी जमा करें, कॉलेज प्रिसिंपल तुरंत छुट्टी पर चले जाएं… कोलकाता रेप मामले में भड़का HC

पुलिस को आरोपी को अरेस्ट करने में काफी टाइम लगा

वकील ने आगे कहा कि पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और उसके बाद किसी को अरेस्ट करने में काफी समय लगा। इसलिए यह दिखाने के लिए साफ था कि पुलिस का रवैया काफी लापरवाही भरा था। हम कोर्ट के आभारी है जो उसने मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। हम यह भी चाहते थे कि मामले की निगरानी कोर्ट के द्वारा की जाए। अब कोर्ट ने सीबीआई को समय-समय पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा है। अगर मृतक लड़की के माता-पिता को खतरा महसूस होता है तो सीबीआई को उन्हें सुरक्षा देने के लिए भी कदम उठाने चाहिए।

विपक्षी दलों ने सीबीआई जांच की मांग की थी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि कोलकाता पुलिस को रविवार तक अपनी जांच पूरी कर लेनी चाहिए, ऐसा न करने पर राज्य सरकार पीड़ितों के माता-पिता की इच्छा पर सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। भारतीय जनता पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों ने केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की थी। साथ ही, वार्निंग दी थी कि अगर राज्य पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सबूतों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।