साल 2002 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद रिलायंस के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालने वाले मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकारी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिलायंस की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर आयोजित एक पारिवारिक समारोह में मुकेश अंबानी ने कहा कि युवा पीढ़ी अब नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब मैं उत्तराधिकारी की प्रक्रिया को तेज करना चाहता हूं।

पारिवारिक समारोह में मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि हमें उनका मार्गदर्शन करना चाहिए और उन्हें  सक्षम बनाना चाहिए। हमें उनको प्रोत्साहित भी करना चाहिए। इस दौरान अंबानी ने अपने तीनों बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि मैं हर दिन रिलायंस के प्रति तीनों का पैशन, कमिटमेंट और डिवोशन महसूस करता हूं। भारत के विकास में योगदान करने और लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो जुनून मेरे पिता में था, मैं उसे इन तीनों में देख पाता हूं। हालांकि इस दौरान उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया कि वे कब रिटायर होना चाहते हैं। आइये जानते हैं कि मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा अंबानी को क्या जिम्मेदारी दी है। 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। ईशा 24 साल की उम्र में ही बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल हो गई थी। ईशा ने 2013 में येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और दक्षिण एशियाई अध्ययन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होने से पहले उन्होंने कंसल्टेंसी फर्म मैकिंसे के साथ भी कुछ समय तक काम किया। ईशा ने फैशन पोर्टल अजियो(AJIO) को भी लांच किया। इस कंपनी की ब्रांडिंग और मैनेजिंग का संचालन उन्हीं के हाथों में है। ईशा की शादी आनंद पीरामल के साथ हुई है।

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पढ़ाई की है और उन्होंने रिलायंस समूह वाली कंपनियों के डायरेक्टर बनने से पहले Jio के साथ काम किया। आकाश Jio के हेड ऑफ़ स्ट्रेटजी होने के नाते इसके प्रोडक्ट डेवलपमेंट को करीब से देखते हैं। इसके अलावा वे Jio प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में भी हैं । फेसबुक, गूगल और इंटेल जैसी कंपनियों के साथ हुए रणनीतिक निवेश सौदों में भी आकाश की भूमिका काफी अहम रही है। आकाश अपनी बहन ईशा की तरह ही रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।

वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी रिलायंस समूह की कई कंपनियों में अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। 26 वर्षीय अनंत अंबानी भी अपने भाई की तरह ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। पिछले साल फरवरी में उन्हें रिलायंस की आयल टू केमिकल बिजनेस का निदेशक बनाया गया था जिन्हें रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय को देखना था। लेकिन आयल टू केमिकल बिजनेस योजना आगे नहीं बढ़ पाई। बाद में अनंत को सौर कंपनियों के बोर्ड में नियुक्त किया गया जो रिलायंस की ग्रीन ऊर्जा बिजनेस के लिए जिम्मेदार है। कंपनी अगले तीन वर्षों में ग्रीन एनर्जी में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रही है।