पंजाब के 20-25 हजार किसान अपने 2500 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करने के लिए निकल चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले किसानों का ये प्रदर्शन दिल्ली में बैठी मोदी सरकार के लिए मुसीबत बन सकता है। एक तरफ मोदी सरकार ने किसानों को रोकने के लिए हरियाणा से लेकर दिल्ली तक में सड़कों पर खास इंतजाम किए हैं लेकिन इन सारे इंतजामों की पोल किसानों के बुलंद हौसलों ने ही खोल दी है। पंजाब के ये किसान अपनी पूरी तैयारियों दिल्ली आ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि उनकी तैयारियां पिछली बार से भी काफी ज्यादा है और उन्हें रोकना प्रशासन के लिए चुनौती साबित होगा।
पंजाब से निकले किसानों को हरियाणा के अंबाला बॉर्डर पर रोकने के लिए पुलिस ने सीमेंट की बैरिकेडिंग की थी। इसके अलावा पुलिस ने सड़कों पर कीलें बिछाईं थी। पुलिस की तैयारी किसानों को रोकने के लिए हवा में आंसू गैस छोड़ने की भी थी लेकिन सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। किसानों ने आसानी से एक-एक करके सीमेंट के भारी भरकम बैरिकेड्स हटा दिए, और रास्ता खाली करने के लिए खुद ही सारे इंतजाम कर लिए।
पुलिस द्वारा सड़कों पर बिछाई गई कीलें किसानों के ट्रैक्टरों की रफ्तार को कम करने में विफल साबित होती दिख रही हैं क्योंकि किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को खास तरीकें से तैयार किया है जो कि कई तरह के व्यवधानों का सामना आसनी से कर रहे हैं। ये मॉडिफाइड ट्रैक्टर्स पुलिस की तैयारियों को धता बताते हुए खुद ही अपना रास्ता बना रहे हैं, जो कि उनकी इस आंदोलन की खास तैयारियों का संकेत देता है।
लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं ट्रॉलियां
दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों के इन ट्रैक्टर्स की ट्रॉलियों में खास इंतजा किए गए हैं। ठंड से बचने के लिए ये ट्रॉलियां पूरी तरह से तंबूनुमा आकार में ढंकी हुई हैं। इसके अंदर आसानी से युवा और महिलाएं रह सकते हैं। इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि किसान इस बार फिर दिल्ली में लंबे वक्त तक रुकने के लिए आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लगभग 6 महीने के राशन का इंतजाम किया है। पुलिस किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है लेकिन ये किसान अपने साथ खास तरह के मास्क लाए हैं, जिससे उन पर आंसू गैस के खतरनाक गोलों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है।
पुलिस की तैयारी करेंगे ध्वस्त!
पंजाब से दिल्ली आ रहे इन किसानों के ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में सुई से लेकर हथौड़े तक मौजूद है, जिससे पुलिस की तैयारियों को नेस्तानाबूद किया जा सके। इन किसानों ने अपने साथ खास तरह के टॉयलेट्स तक का इंतजाम कर रखा है, जिससे दिल्ली में उन्हें लंबे वक्त तक रुकने के दौरान शौच की परेशानी न हो सके। इन किसानों का प्लान है कि दिल्ली में घुसकर ये लोग पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आधिकारिक आवास तक का घेराव करेंगे।