Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर हुए भूस्खलन हुआ। रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुई लैंडस्लाइड में 4 गांव बह गए। मेप्पाडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में बड़े स्तर पर लैंडस्लाइड हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई। 125 लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, अभी भी कई सारे लोग लापता हैं। आपदा के 13 घंटे बाद एनडीआरएफ और सेना के जवानों की एक टीम नदी पार कर मुंदक्कई पहुंची। मुंदक्कई, चूरल माला से 3.5 किलोमीटर दूर है। फंसे हुए लोगों को जीप से नदी के किनारे लाया जाएगा और रस्सी के सहारे नदी पार कराई जाएगी।

  1. भारतीय सेना और इंडियन एयर फोर्स से बचाव कार्य का मोर्चा संभाल लिया है। लोगों को बचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अभी तक 225 सैन्यकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और करीब 140 से ज्यादा कर्मी स्टैंडबाय पर हैं। सेना ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से कई और टीमें बुलाई गई हैं और वे वायनाड के लिए रवाना हो गई हैं। सेना दिल्ली और बेंगलुरु से संसाधन ला रही है तथा मेरठ से डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंच रही है।
  2. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि लैंडस्लाइड के बाद की स्थिति से निपटने और चल रहे राहत अभियान की देखरेख के लिए पांच मंत्रियों का एक प्रतिनिधिनमंडल वायनाड में भेजा गया है। वन मंत्री एके ससीन्द्रन नुकसान का आकलन करने लिए हादसे वाली जगह पर पहले ही पहुंच चुके हैं। इसके अलावा राजस्व, लोक निर्माण तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के मंत्री तिरुवनंतपुरम से हवाई यात्रा कर रहे हैं।
  3. केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ज्यादा लोगों की जान बचाने और घायलों का इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं 45 राहत शिविर बनाए गए हैं और करीब 3000 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। यहां पर 20,000 लीटर पानी के दो टैंकर भेजे गए हैं।
  4. डिफेंस पीआरओ सुधा एस नंबूदरी ने कहा कि लगभग 130 सैनिक वायनाड की ओर बढ़ रहे हैं। उनमें से ज्यादातर को इंडियन एयरफोर्स के विमानों से ले जाया जाएगा। इसमें ज्यादातर को सड़क के रास्ते से भेजा जाएगा। डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स सेंटर कन्नूर अपने 200 सैनिकों के साथ पहले ही वहां जा चुका है और राज्य सेना की 122 इन्फैंट्री बटालियन मद्रास भी वहां मौजूद है। ऐसा लगता है कि वार्ड नंबर 10 की हालत वाकई बहुत खराब है।
  5. केरल के मुंदकई और चूरलमाला गांवों के बीच एक पुल भी ढह गया है। इसकी वजह से रेसक्यू ऑपरेशन की टीम को काफी बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से काफी परेशानी हो रही है।
  6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑफिस की तरफ से कहा गया कि लैंडस्लाइड से प्रभावित वायनाड में राहत और बचाव कार्य चल रहा है। रक्षा मंत्री के ऑफिस ने यह भी कहा गया कि लोगों के रेस्क्यू में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
  7. एनडीआरएफ ने कहा कि वायनाड से लगभग 25 किलोमीटर दूर अट्टामाला, मुंडाकई, चूरलमाला, पलावयाल और सूजीपारा गांवों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। शुरुआती आकलन से पता चलता है कि सुबह-सुबह हुए भूस्खलन में 400 से 500 घर ढह गए होंगे। इससे करीब 1500 लोगों पर काफी असर पड़ा है।
  8. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि केरल बैंक ने पहले ही CMDRF में 50 लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया है और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने 5 करोड़ रुपये की मदद देने का भी आश्वासन दिया है। वायनाड में आई इस आपदा के चलते दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।
  9. सेना कोझिकोड में एक कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर बना रही है। प्रभावित इलाकों की हेलीकॉप्टर से जांच की जा रही है और बचाव अभियान को सही दिशा में ले जाने के लिए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
  10. भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ ने एक पोस्ट में कहा, “केरल से आ रही दुखद खबर से बहुत दुख हुआ है। फ्रांस की ओर से मैं पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”