केरल के कोल्लम जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह थेवलक्करा बॉयज स्कूल में 13 साल के एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था। हादसा तब हुआ जब बच्चा स्कूल में दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान उसका जूता एक टिन शेड पर चला गया। वह उसे लेने के लिए जैसे ही ऊपर चढ़ा, वहां लगे बिजली के तार की चपेट में आ गया। यह हादसा सुबह करीब 9:15 बजे हुआ।
घायल छात्र को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया और बाद में परिवार को सौंप दिया गया। घटना के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल और शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता सनी जोसेफ ने भी अपना दुख जताया।
मां कुवैत में रहती है, उसे नहीं दी गई सूचना
छात्र की मां इस वक्त कुवैत में काम कर रही हैं। उन्हें बच्चे की मौत की सूचना नहीं दी गई है। परिवार ने बताया कि मां के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल शव सस्थामकोट्टा अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। छात्र के पिता ने मीडिया से कहा कि उसी सुबह उन्होंने अपने बेटे को खुद स्कूल छोड़ा था, उन्हें नहीं पता था कि यह आखिरी बार होगा।
मुजफ्फरनगर में बेटे ने सौतेली मां की कुदाल से काटकर कर दी हत्या, पिता ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
इस पूरे मामले को लेकर केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने खुद संज्ञान लिया है। आयोग ने शिक्षा महानिदेशक और जिला पुलिस प्रमुख से 14 दिन में रिपोर्ट मांगी है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन और बिजली विभाग यानी केएसईबी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल के ऊपर से जा रहे तारों के नीचे टिन की चादरों से बना साइकिल शेड खतरे की घंटी था।
हालांकि, स्कूल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने पहले ही बिजली विभाग से तार हटाने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने ऐसा कोई आवेदन मिलने से इनकार कर दिया है। इस बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि पूरी जांच होगी और गलती कहीं भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।