चुनावी राज्य केरल में लोकप्रिय फिल्म अभिनेताओं के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी प्रचार किया जा रहा है, जिससे कलाकार परेशान हैं। मलयालम फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज ने शुक्रवार को इस बात को खारिज किया कि उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का समर्थन करने वाले बयान जारी किए हैं और इन्हें अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं ऐसे बयान देख रहा हूं, जो साफ तौर पर मेरे द्वारा दिए गए नहीं हैं, जिसमें आसन्न चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन किया गया है।
पृथ्वीराज ने कहा कि मेरे पास हमारे सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर मेरा खुद का स्पष्ट नजरिया है। मैं यह कहना चाहूंगा कि इनमें से असल में कुछ भी मैंने नहीं कहा है। और यह काम कुछ ऐसे लोगों ने किया है, जो यह समझते हैं कि आॅनलाइन अपने नाम को गुप्त रखकर वह अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरह का प्रचार करने के लिए किसी के भी नाम का इस्तेमाल करने का लाइसेंस पा लेते है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसके बाद सभी अफवाहों पर विराम लग जाएगा। अभिनेता नीरज माधव ने भी एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन करने की बात को फर्जी करार देते हुए ऐसी खबरों को खारिज किया और इसे किसी की कल्पना बताया। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों का सम्मान करते हुए, मेरी किसी भी तरह के राजनीतिक प्रचार में शामिल होने की कोई मंशा नहीं है और न ही मैं किसी पार्टी का समर्थन करता हूं।