कर्नाटक में हिजाब विवाद पर जमकर सियासत हो रही है। राजनीतिक दल हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अब हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा को घेरा है। ओवैसी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में इस मामले पर बोलते हुए कहा कि जब फीफा को हिजाब से कोई समस्या नहीं है तो भाजपा को क्यों परेशानी हो रही है।

आजतक के कार्यक्रम में हिजाब विवाद पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “फुटबॉल वर्ल्ड कप कराने वाली संस्था फीफा ने 2014 में कहा कि हिजाब पहनकर फुटबॉल खेल सकते हैं आप, इंटरनेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में 2016-17 में कहा गया कि हिजाब पहनकर आप बास्केटबॉल खेल सकते हैं… आप क्या कर रहे हैं? कहां ले जा रहे हैं आप देश को?”

ओवैसी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “आप बात करते हैं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की, कहां गई भाजपा और पीएम मोदी की मोहब्बत, वे कहते हैं कि मैं मुस्लिम महिलाओं का भाई हूं। कहां के भाई हैं आप? सब ढकोसलेबाजी है।”

एआईएमआईएम चीफ ने कहा, “भाजपा की रैली में बुर्का पहनकर महिलाएं बैठी थीं, कहां थे आप (भाजपा)? क्या तब आपके मुंह में लड्डू फूट रहे थे। बुर्का, नकाब में जेपी नड्डा को आरती उतार रही हैं महिलाएं तब भी अच्छा है। ये दोहरा रवैया क्यों?”

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?: महिलाओं के हिजाब क्यों? इस पर ओवैसी ने कहा, ” ये च्वाइस है, कोई जबरदस्ती तो कर नहीं रहा है। कोई शराब पीता है तो पिए, मेरे मजहब में इसकी इजाजत नहीं है।” वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी ने हिजाब विवाद को साजिश बताया और कहा, “आप कहते हैं कि किसी संस्थान के ड्रेस कोड को अपनी मर्जी से मानेंगे, उसी स्कूल में कई मुस्लिम लड़कियां हैं जो बिना हिजाब के पढ़ रही हैं।”

मुख्तार अब्बास नकबी ने कहा, “राहुल गांधी गंगाजी नहाने गए थे, वहां उनके गले लग गया हिजाब। ‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं’ (प्रियंका गांधी) ने बिकिनी और हिजाब सब एक साथ जोड़ डाला।”