Karnataka CM Race: कर्नाटक का किंग कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब का इंतजार सभी को है। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी में लगातार मंथन जारी है, लेकिन हल अभी तक निकल के सामने नहीं आ सका है। इसी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक जारी है। जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी शामिल होने के लिए खड़गे के घर पहुंच चुके हैं। साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भी खड़गे के आवास पर दस्तक दे चुके हैं।
डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंचे
कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी आज सुबह दिल्ली पहुंचे। इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली आ गए थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेंगे। इसमें कोई देरी नहीं है, हम प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।”
दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वह कोई पद पाने के लिए पार्टी को न धोखा देंगे और न ही पार्टी को ब्लैकमेल करेंगे। डीके ने कहा, ‘अब 20 सीटें (लोकसभा चुनाव में) जीतना हमारी अगली चुनौती है। हमारी पार्टी एकजुट है और मैं किसी को बांटना नहीं चाहता। मैं ज़िम्मेदार शख्स हूं। मैं न पार्टी को धोखा दूंगा, न पार्टी को ब्लैकमेल करूंगा।’
मैं आज जहां भी हूं कांग्रेस की बदौलत हूं: डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने कहा कि वो आज जहां भी हैं। कांग्रेस पार्टी की बदौलत हैं। हमने यह पार्टी बनाई है। हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी। कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘सोनिया गांधी ने मुझसे कहा था, ‘मुझे आप पर भरोसा है कि आप कर्नाटक का उद्धार करेंगे। शिवकुमार ने कहा, “मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा, वह मैं नहीं हूं। कुछ भी अर्थ मत लगाइए। मेरी अपनी सोच है। मैं बच्चा नहीं हूं। मैं किसी जाल में फंसने वाला नहीं हूं।
अगले 24 घंटे में मुख्यमंत्री की हो सकती है घोषणा
पर्यवेक्षकों की टीम ने सोमवार को कर्नाटक के नव-निर्वाचित विधायकों की राय के बारे में हाईकमान को अवगत कराया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आने वाले 24 घंटे में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है।