कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है और लोगों से अपने – अपने घरों में रहने की अपील की गई है। बावजूद इसके आए दिन उल्लंघन के मामले सामने आते हैं। कर्नाटक के तुरुवेकेरे के बीजेपी विधायक एम जयराम का शुक्रवार को जन्मदिन था और लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखते हुए बीजेपी विधायक ने अपना जन्मदिन मनाया। विधायक की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग नाराज़ हो रहे हैं और उन पर केस करने की बात कर रहे हैं।
जयराम की इस लापरवाह हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। इसे लेकर टीवी पत्रकार रूबिका लियाकत ने ट्वीट कर लिखा ” यहाँ मौत के आँकड़ा बढ़ता जा रहा है। लोग ज़िंदगी की जंग में घरों में सिमट गए हैं और बीजेपी के MLA को केक काटना है। मौत का ‘मसाला’ बाँटना है। हद है बेवक़ूफ़ी की मसाला जयराम।” एक अन्य यूजर ने रूबिका के इस ट्वीट पर लिखा “ऐसे लोगो को पार्टी से निकालो और केस करो ऐसे अकल के अंधो पर।”
ऐसे लोगो को पार्टी से निकालो और केस करो ऐसे अकल के अंधो पर ।
— kusum Pandey (@queen_kusum) April 10, 2020
जमाती जो कर रहे वही हम भी करे तो दोनों में क्या फर्क रह जाएगा । जमाती तो एक मिशन में लगे है पर हम मानवता की रक्षा में लगे है
— kusum Pandey (@queen_kusum) April 11, 2020
।।विनाशकाले विपरीतबुद्धिः॥
एक व्यक्ति पूरे समाज को नुक़सान पहुँचता है करोना किसी का सगा नहीं सत्ता धारी हो या विपक्ष आम हो या ख़ास।
कठोर दंड अति आवश्यक है— rashmipandey (@rashmip1) April 10, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा “जमाती जो कर रहे वही हम भी करे तो दोनों में क्या फर्क रह जाएगा । जमाती तो एक मिशन में लगे है पर हम मानवता की रक्षा में लगे है।” एक यूजर ने लिखा “विनाशकाले विपरीतबुद्धि, एक व्यक्ति पूरे समाज को नुक़सान पहुँचता है करोना किसी का सगा नहीं सत्ता धारी हो या विपक्ष आम हो या ख़ास। कठोर दंड अति आवश्यक है।”
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढे कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट
जन्मदिन के जश्न में जयराम ने हाथ में ग्लव्स पहनकर एक बड़ा केक काटा। उनकी पार्टी में बड़ी संख्या में लोग और बच्चे आए थे। इस पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। केक काटने के बाद लोगों में बिरयानी भी बांटी गई। बता दें कर्नाटक में अब तक 197 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत हुई है और 1035 नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में कोरोना के कुल मरीज 7447 हो गए हैं, जिनमें से 6565 एक्टिव केस हैं, 643 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल मरीजों का आंकड़ा 7,677 हो गया है और इस महामारी से अब तक 249 लोगों की मौत हुई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

