कर्नाटक में हाल ही में दो बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तार किया गया जिनके पास कथित तौर पर आधार कार्ड भी थे। इस मुद्दे पर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। इसे लेकर अब कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि क्या सीमा की सुरक्षा का जिम्मा जी परमेश्वर का है?
बांग्लादेशियों को 1,500 रुपये में आधार कार्ड जारी किए जाने के आरोपों पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “पहले तो हमें यह बताइए कि बांग्लादेशी देश में प्रवेश कर कैसे रहे हैं। क्या सीमा की सुरक्षा का जिम्मा जी परमेश्वर का है? क्या अमित शाह मूंगफली खा रहे हैं? वे भाजपा शासित राज्यों को पार करके कर्नाटक कैसे पहुंच रहे हैं?”
प्रियांक ने आगे कहा, “महादेवनपुरा में भाजपा के एक पूर्व विधायक ने तथाकथित जन जागरूकता अभियान चलाया। राष्ट्रीय चैनलों पर यह खबर पहले ही आ चुकी है कि बांग्लादेशियों ने आधार कार्ड बनवाए और भाजपा को वोट दिया। आपको ये सवाल भाजपा विधायकों और भाजपा नेतृत्व से पूछने चाहिए, हमसे नहीं।”
बांग्लादेशी नागरिकों के पास आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र होने की जांच
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा था कि राज्य सरकार बांग्लादेशी नागरिकों के पास आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र होने से जुड़ी खबरों के संबंध में जांच शुरू कर चुकी है और गड़बड़ पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कर्नाटक में मौजूद बांग्लादेशी नागरिकों के संबंध में विस्तृत आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा था कि ध्यान इस बात पर है कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो अवैध रूप से देश में दाखिल हुए और राज्य में रहने के लिए स्थानीय पहचान पत्र हासिल कर लिए।”
पढ़ें- राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले में सुनवाई पूरी
परमेश्वर ने कहा था, “हम इसकी जांच कर रहे हैं। मैंने पहले ही पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्तों से कहा है कि कर्नाटक में रह रहे बांग्लादेशियों से जुड़े आंकड़े जुटाएं। वे यहां आकर तरह-तरह के पहचान पत्र बनवा लेते हैं। उन्होंने आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र भी बनवा लिए हैं और ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे बांग्लादेशी हैं ही नहीं।” राज्य में दो बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से कथित तौर पर आधार कार्ड मिलने की खबरें सामने आने पर परमेश्वर ने यह प्रतिक्रिया दी थी।
(भाषा के इनपुट के साथ)
