कार के नीचे के हिस्सों पर खून के धब्बे पाए गए हैं। यह बात प्रारंभिक फोरेंसिक जांच से सामने आई है। युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं पाया गया। उसकी सहेली ने मीडिया को बताया था कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने उस रात दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दिया था। जबकि वह पीड़ित युवती की स्कूटी पर पीछे बैठी थी। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह के साथ रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएफ) के चार सदस्यों की एक टीम ने बुधवार को दुर्घटना में शामिल वाहन की फिर से जांच की और अपराध स्थल का पुनर्चित्रण किया।

वहीं, दूसरी ओर पीड़िता की सहेली का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह देर रात को अपने घर लौट रही थी। एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती की सहेली उस होटल से निकलने के करीब 45 मिनट बाद देर रात करीब 2:30 बजे घर लौटती दिखी, जहां वे नए साल की पार्टी में शामिल हुई़ थीं।

यह जानकारी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिली। फुटेज में दिखाई दिया कि पीड़ित युवती की सहेली ने लाल रंग की ‘स्वेट शर्ट’ पहन रखी है। फुटेज में वह अपने घर के दरवाजे को पैर से पीटती नजर आ रही है। फुटेज में पीड़ित युवती देर रात करीब 1:45 बजे नए साल की पार्टी के बाद होटल से निकलती दिखी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवती की सहेली का पता लगाया और मंगलवार को उसका बयान दर्ज किया।

शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कार और युवती की स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद पीड़िता (कार के) अगले बाएं पहिए के नीचे फंस गई। वह बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटी गई। शुरुआती जांच में ऐसा कोई संकेत नहीं है कि महिलाएं कार के अंदर मौजूद थीं। खून के धब्बे भी कार के नीचे के हिस्सों पर पाए गए हैं।

आरोपियों के खून के नमूनों की हो रही है जांच

एफएसएल में अपराध स्थल प्रबंधन प्रभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा कि चार सदस्यीय दल जांच के हिस्से के रूप में बुधवार को सुल्तानपुरी पुलिस थाने में दुर्घटना से संबंधित वाहन की फिर से जांच करने गया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को तीन रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि सौंपी जाने वाली तीन रिपोर्ट में से पहली रिपोर्ट दुर्घटनास्थल से लिए गए रक्त के नमूनों से संबंधित है, दूसरी रिपोर्ट पांच आरोपियों से लिए गए रक्त के नमूनों से संबंधित है और तीसरी अपराध स्थल के पुनर्चित्रण पर आधारित है।

अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए मंगलवार को पांचों आरोपियों के रक्त के नमूने लिए गए थे कि क्या उनमें अल्कोहल के अंश है। एफएसएल निदेशक दीपा वर्मा ने कहा कि मामले को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है और हम जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेंगे।

नोएडा में टक्कर के बाद कार चालक ने युवक को घसीटा, मौत

नोएडा : बाहरी दिल्ली में हुए हादसे की तरह नोएडा में भी एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना सेक्टर-14ए फ्लाईओवर के पास हुई। यहां एक कार युवक को घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक ले गई। इसके बाद कार चालक उसे छोड़कर फरार हो गया। युवक की पहचान कौशल यादव मूल निवासी जनपद इटावा के रूप में हुई है। वह नोएडा व दिल्ली में स्विगी की ओर से ‘फूड डिलीवरी ब्वाय’ का काम करता था।

इस मामले में कौशल के भाई अमित कुमार ने थाना फेज वन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार एक जनवरी की रात करीब एक बजे अमित कुमार ने अपने भाई कौशल को काल की, तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि वह ओएलएक्स गाड़ी चलाने वाला बोल रहा है। तुम्हारे भाई की दुर्घटना हो गई है।

किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर-14 फ्लाईओवर के पास उसे टक्कर मार दी और वह उसे खींचता हुआ शनि मंदिर मार्ग तक ले गया। अमित के मुताबिक सूचना मिलने के बाद हम लोग शनि मंदिर पहुंचे, जहां कौशल का शव शनि मंदिर के पास पड़ा हुआ था। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। घटना को लेकर अमित ने थाना फेज वन पुलिस से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

दो जगहों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है पुलिस

जिस स्थान से शव को घसीट कर शनि मंदिर तक लाया गया, वहां नोएडा प्राधिकरण की गोशाला और शनि मंदिर के बाहर सीसीटीवी लगे हैं। गोशाला के सीसीटीवी की फुटेज साफ नहीं है। शनि मंदिर के संचालक के मुताबिक दो जनवरी को पुलिस आई थी। सीसीटीवी की फुटेज देखी, लेकिन कोहरा बहुत ज्यादा होने से कुछ साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को ले लिया है।

कार चालक की हो रही तलाश

प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वह दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया गया कि जहां टक्कर हुई, वह हिस्सा नोएडा का है। उससे महज चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली की सीमा है।