जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर फ्लाइट में हमला करने और गला घोंटने की कोशिश के मामले में हिरासत में लिए गए शख्स ने सभी आरोपों को खारिज किया है। कन्हैया के आरोपों के बाद 33 साल के टीसीएस कर्मचारी मानस ज्योति देका (33) को मुंबई में हिरासत में लिया गया था। देका ने कहा, ”मेरा हाथ बस उनकी गर्दन पर पड़ गया था क्योंकि पैर में दर्द की वजह से मैं खुद को संतुलित करने की कोशिश कर रहा था। मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं, लेकिन निजी तौर पर नहीं जानता। वे ऐसा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कर रहे हैं।”
मुंबई पुलिस ने भी कन्हैया के आरोपों को खारिज किया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा, ”कन्हैया के दोस्त ने जो भी आरोप लगाए हैं, वे हमारी जांच में गलत पाए गए हैं।” भारती ने यह भी कहा कि एक सीनियर इंस्पेक्टर के बार बार कहने के बावजूद कन्हैया ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
घटना के बाद महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि कन्हैया राज्य की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले की विस्तृत जांच कराने का आदेश दिया है। शिंदे ने बताया, ‘‘विमान में बैठने तक उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की गई। विमान के भीतर किसी को सुरक्षा नहीं दी जा सकती। मुझे भी विमान के अंदर सुरक्षा नहीं मिलती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कन्हैया कुमार तीन अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे। उनको खिड़की वाली सीट दी गई थी और ऐसे में वहां से गुजरने के दौरान बीच वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से उनका झगड़ा हो गया। दूसरा व्यक्ति यह भी नहीं जानता था कि यह कन्हैया कुमार हैं और वह भी आरोप लगा रहा है कि छात्र नेता ने उसे पीटा।’’
शिंदे ने कहा कि उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) देवेन भारती से कहा है कि वह मामले की विस्तृत जांच करें और तथ्य सामने लाएं। शिंदे ने कहा, ‘‘कन्हैया मीडिया का ध्यान खींचने के लिए नाटक कर रहे हैं। वह पूरी सुरक्षा दिए जाने के बावजूद राज्य की भाजपा नीत सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। एक निजी झगड़े को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि लोग उनको मारने के लिए वहां थे।’’
बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने रविवार को आरोप लगाया था कि मुंबई से पुणे जाने वाले एक विमान में एक सहयात्री ने उनका ‘गला दबाने’ की कोशिश की। कन्हैया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक बार फिर… इस बार विमान के अंदर एक व्यक्ति ने मेरा गला दबाने की कोशिश की।’’
READ ALSO: विमान में JNU अध्यक्ष कन्हैया कुमार का गला दबाने को कोशिश, एक हिरासत में