Kamthi Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बाद आज 23 नवंबर को जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। 20 नवंबर को राज्य की 288 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसकी मतगणना भी हो चुकी है। राज्य की सभी की सभी सीटों पर लोगों की नजरें टिकी हुई थी। ऐसे में अहम सीटों में से एक सीट कामठी विधानसभा की भी रही। जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिली। लेकिन, अंत में बाजी भाजपा के उम्मीदवार चंद्रशेखर कृष्णराव ने मार ली है। उन्होंने कांग्रेस के सुरेश यादवराव को हरा दिया है।ये सीट नागपुर के अंतर्गत आती है। दोनों उम्मीदवारों के बीच 40946 वोटों का फासला रहा।

कामठी विधानसभा सीट 1999 तक कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों के पास रही थी, लेकिन उसके बाद से यह सीट बीजेपी के पास चली गई थी। तब से इस सीट पर बीजेपी का सिक्का चलता है। इस सीट से बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले आते हैं और वे इस बार इस सीट से प्रत्याशी भी हैं।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

कामठी विधानसभा सीट से कौन-कौन हैं प्रत्याशी?

कामठी विधानसभा सीट से इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले चुनावी मैदान में हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने इस सीट से महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी के तौर पर सुरेश यादवराव भोयर को टिकट दिया है। वहीं तीसरे मोर्चे की तरफ से वंचित बहुजन अघाड़ी की तरफ से प्रफुल्ल आनंदराव मानके उम्मीदवार हैं।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPचन्द्रशेखर कृष्णराव बावनकुले174979 वोट
INCसुरेश यादवराव भोयर134033 वोट
VBAप्रफुल्ल आनंदराव मानके2779 वोट

कामठी सीट पर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

कामठी विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता सावरकर टेकचंद श्रवण ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 118182 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुरेश यादवराव भोयर और तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता राजेस बापुराव काकड़े रहे थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीसावरकर टेकचंद श्रवण118182जीते
कांग्रेससुरेश यादवराव भोयर107066हारे
वंचित बहुजन अघाड़ीराजेस बापुराव काकड़े10601हारे

कामठी सीट पर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो नागपुर की कामठी विधानसभा सीट से बीजेपी के चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने 126755 वोट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंज्र भाउसाहेब मुलक और तीसरे नंबर पर तपेश्वर पुंडलिक वेद्य रहे थे।