Weather News: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन अब अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जता दी गई है। उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा समेत कई दूसरे राज्य को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि 8 और 9 दिसंबर को बारिश हो सकती है। असल में इस समय एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है, उसी वजह से मौसम का मिजाज बदला है। इसके ऊपर इस समय क्योंकि बंगाल की खाड़ी में भी दबाव का क्षेत्र बन रहा है, ऐसे में 10 से 13 दिसंबर के बीच में दक्षिण भारत के इलाकों में भी बारिश की पूरी संभावना है।
कहां बारिश, कहां ठंड?
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल को लेकर भी कहा गया की 11 से 13 दिसंबर के बीच में तेज बारिश की संभावना है। अब चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब को लेकर कहा जा रहा है कि 8 और 9 दिसंबर को बारिश होगी। वहीं इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा रहने की संभावना है, उत्तरी राजस्थान में भी शीत लहर की स्थिति बनने वाली है।
वैसे मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। वहीं दिल्ली में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।
वहीं राजस्थान के प्रमुख शहरों में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, पिलानी में 6.3 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, करौली में 7.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री और अजमेर में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम से जुड़ी और खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें