लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर छिड़े विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी देवी पर अपनी टिप्पणियों से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। इस मुद्दे पर न्यूज़ चैनल आजतक पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को बदमाश बच्चा कह दिया।

संगीत रागी ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो बयान दिया था वो काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मंदिर के संदर्भ में था। इस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि काशी के मंदिर किसने तुड़वाए? 100 से ज्यादा मंदिर किसने तुड़वाए? काशी में बुलडोजर किसने चलाया? इस पर बीच में बोलते हुए संगीत रागी ने कहा कि अनुराग तुम बदमाश बच्चे की तरह बिहेव कर रहे हो। जिस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि तो आप अच्छे टीचर की तरह बिहेव कर लीजिए।

हिंदू आस्था पर हमेशा चोट की गयी: बहस के दौरान संगीत रागी ने कहा, “अखिलेश यादव ने हिंदू धर्म का मज़ाक उड़ाया, उसके बारे में व्यंगात्मक ढंग से कहा कि यहां तो जहां पत्थर रख दो वहां भगवान निकल आते हैं।” उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि इस देश में हिंदू आस्था पर हमेशा चोट की गयी है। हमेशा हिंदुओं को ही कठघरे में खड़ा किया गया है। जिस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों को तो आपकी सरकार रिहा कर देती है।

वहीं, महुआ मोइत्रा के अपने बयान पर कायम रहने और माफी मांगने से इंकार करने के सवाल पार टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल ने कहा, “पार्टी उन पर ध्यान दे रही है और जरूर इस पर काम करेगी और टाइम पर काम करेगी। ये हमारा मामला है लेकिन बीजेपी इसमें क्यों दखल दे रही है?”

दरअसल, टीएमसी सांसद ने मां काली को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं। महुआ मोइत्रा ने कहा था, “ये आपके ऊपर है कि आप मां काली को किस रूप में लेते हैं। मेरे लिए तो मां काली मांसाहारी और शराब पीने वाली देवी हैं। मुझे इस फिल्म के पोस्टर से कोई आपत्ति नहीं है।” इसके बाद उनके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं। भाजपा मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।