विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की लड़ाई बढती जा रही है। पार्टी मीटिंग में ही कुमारी सैलजा और उदयभान के बीच तकरार का मामला अब बढ़ता जा रहा है। कुमारी सैलजा ने मामले को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि इसमें सोनिया गांधी की ओर से पार्टी नेताओं को चुनाव में साथ काम करने को कहा गया है। हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं में अंदरूनी कलह अब खुलकर दिखने लगी है। कुमारी सैलजा ने यहां तक कहा कि उन्हें पार्टी की बैठक में बुलाया ही नहीं जाता है।

क्या है मामला?

कांग्रेस की बैठक में मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा आमने-सामने आ गए। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि उदयभान का आरोप था कि सैलजा पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल नहीं होती है। तब बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा की बैठक नहीं है। दोनों नेताओं को एक-दूसरे को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए गए।

सोनिया गांधी से की मुलाकात

कुमारी सैलजा ने इसके अगले की दिन सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने मीडिया से कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इसलिए हरियाणा कांग्रेस में सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस की बैठक में किसी भी तरह की तकरार होने को अफवाह बताया है। हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई कहासुनी को आधार बनाकर भाजपा ने चुटकी ली है। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष एवं विधायक मोहन लाल बडोली ने सैलजा की सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद एक ट्वीट कर कहा कि मान मनौवल करने गए थे और सिर फुटौवल करके आए हैं।

बैठक में क्या-क्या हुआ?

दरअसल बैठक में हरियाणा में चुवान की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही थी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पार्टी नेतृत्व को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत चल रही सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा की जानकारी दी। इसी दौरान उदयभान और कुमारी सैलजा में बहस हो गई। इसके बाद आलाकमान की ओर से इस पर नाराजगी जताई गई है मामले पर संज्ञान लिया गया। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने दोनों नेताओं को सख्त हिदायत दी है।