दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उठे विवाद के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया कि हाल की घटनाओं के मद्देनजर, माननीय श्री यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य अगले आदेश तक “तत्काल प्रभाव” से वापस ले लिया गया है।

उच्च न्यायालय के परिपत्र में कहा गया कि खंडपीठ-III का ‘कोर्ट मास्टर’ मामलों में तारीख देगा, जिसका प्रभार जस्टिस यशवंत वर्मा के पास था। इससे पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा के आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की कथित घटना से उपजे आरोपों की जांच के लिए शनिवार को तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था।

CJI खन्ना ने की थी जस्टिस वर्मा को फिलहाल कोई न्यायिक कार्य न सौंपे जाने की सिफारिश

यह निर्णय शनिवार को सीजेआई खन्ना द्वारा न्यायमूर्ति वर्मा को फिलहाल कोई न्यायिक कार्य न सौंपे जाने की सिफारिश के बाद लिया गया है। इन-हाउस कमेटी में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शील नागू, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएस संधावालिया और कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनु शिवरामन शामिल हैं।

‘केजरीवाल को जेल भेजा गया तो जस्टिस वर्मा को क्यों…’, इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जांच पर उठाए सवाल

दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय द्वारा जस्टिस वर्मा के खिलाफ आंतरिक जांच की सिफारिश के बाद सीजेआई खन्ना ने यह फैसला लिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा देर से जारी अपनी रिपोर्ट में जस्टिस उपाध्याय ने कहा, “मेरी पहली नजर में राय है कि पूरे मामले की गहन जांच की जरूरत है।”

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिली थीं नोटों की अधजली गड्डियां

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार देर रात जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी पाए जाने के मामले की पूरी आंतरिक जांच रिपोर्ट घटना से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो के साथ अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में आधिकारिक संचार से संबंधित सामग्री भी शामिल थी जिसके अनुसार नोटों की चार से पांच अधजली गड्डियां पाई गईं। वहीं, जस्टिस वर्मा ने कैश मिलने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य ने उनके आवास के ‘स्टोर रूम’ में कभी कोई नकदी नहीं रखी। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स