बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने सोमवार को दिल्ली में ‘अमृतकाल की ओर’ पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद जनसभा को भी संबोधित किया। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के उस बयान पर कटाक्ष किया, जो आजकल खूब वायरल हो रहा है। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वो नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं।

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल चला रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा, “जब भारत की तारीफ होती है तो उनको पचता नहीं है। जेएनयू में भारत विरोधी नारों के समर्थन में कौन खड़ा था? भारतीय वैक्सीन के खिलाफ कौन खड़ा था। आप मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल कर बैठे हुए हैं।”

नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल चला रहे: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार (Modi Government) के 9 साल के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “एक दौर 2014 के पहले का था और एक 2014 के बाद का है और आप उन दोनों में अंतर देख सकते हैं। जब मैं पहली बार विधायक बना तो हमें याद है हमारे पास BDO आता था और कहता था कि आप को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत एक मकान एक नगर पंचायत में बांटने के लिए मिला है। आप इसको बांट दीजिए। मैं उससे कहता था कि तुम ही बांट दो। आज प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीबों को घर मिल रहा है।”

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान भारत की विदेश नीति की तारीफ की ओर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों ने हर उस चीज का विरोध किया, जो भारत को गौरवांवित करती है।

मोहब्बत की दुकान चला रहा: राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने अमेरिका के दौरे के दौरान भी मोहब्बत की दुकान वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक, सिखों, दलितों और आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है और वह इस अन्याय के खिलाफ खड़े हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह मोहब्बत की दुकान खोल कर बैठे हैं।