बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल फिर बढ़ा दिया गया है। जून 2024 तक अब वे ही अध्यक्ष रहने वाले हैं। बीजेपी अधविशन में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और अब 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत की जिम्मेदारी नड्डा के कंधों पर रहने वाली है। पिछले साल भी पार्टी द्वारा उनकी अध्यक्षता पर भरोसा जताया गया था, अब एक बार फिर उन्हें ही आगे कर दिया गया है।
जेपी नड्डा की बात करें तो उनकी अध्यक्षता में बीजेपी ने कई राज्यों में फिर अपनी सरकार बनाई है। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर हाल ही में संपन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है, जेपी नड्डा को उसका क्रेडिट मिला है। ऐसे में उन्हीं की अध्यक्षता में 400 पार की तैयारी भी एनडीए द्वारा की जा रही है।
वैसे बीजेपी अधिवेशन के दूसरे गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया था। दोनों ही नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, आगे की रणनीति पर विस्तार से बात की और तीसरे कार्यकाल को लेकर भरोसा जताया गया। बीजेपी अधिवेशन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है…हमारा वादा है विकसित भारत का। इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है… हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने जोर देकर कहा था कि INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी इस देश के लोकतंत्र को खत्म कर रही है। उन्होंने देश के लोकतंत्र को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण, जातिवाद से रंग दिया। परिवारवादी पार्टियां इस तरह की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं करने में लगी रही कि कभी भी जनमत स्वतंत्र रूप से उभर कर न आए। PM मोदी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद को समाप्त कर विकास किया।