Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भारत नहीं आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में होने वाली क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के समारोह में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को निमंत्रण भेजा था। अब खबर आ रही है कि जो बाइडेन जनवरी में भारत नहीं आएंगे। इसके साथ ही क्वाड की बैठक को भी टाल दिया दिया गया है।

टाली गई क्वाड की बैठक

रिपोर्ट के अनुसार, क्वाड की बैठक के लिए जो तारीख भारत ने तय की है इससे कई देश सहमत नहीं है। इसलिए भारत बैठक के लिए नई तारीखों पर विचार कर रहा है। बता दें कि पहले ये बैठक 26 जनवरी के आस-पास होने वाली थी।

बता दें कि इससे पहले 2015 में बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के समारोह शामिल हुए थे। उस समय वे अपनी तीन दिन की यात्रा में पीएम मोदी के साथ मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

जानिए क्यों कैंसिल किया दौरा

रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडेन के भारत ना आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव एक कारण हो सकता है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव अगले साल होने वाला है। इस रेस में डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल हैं। एक कारण पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा जनवरी 2024 में चलाया जा रहा resurgent campaign हैं। इसके अलावा जनवरी और फरवरी 2024 में स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन है। वहीं इज़राइल-हमास युद्ध भी मुख्य कारण है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का नेशनल डे भी 26 जनवरी को होता है। ऑस्ट्रेलिया क्वाड का मेंबर देश है। इस कारण एंथनी अल्बनीज भी शायद भारत ना आ पाएं। इसके अलावा जापान के प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा के भी भारत आने की उम्मीद कम ही है।

गणतंत्र दिवस पर कौन होगा चीफ गेस्ट

पीएम मोदी ने बाइडेन को चीफ गेस्ट के रूप में निमंत्रण दिया था। हालांकि अब यह चर्चा जोरों पर है कि गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट कौन होगा। इस पर फिलहाल फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि समारोह में अभी 6 हफ्ते बचे हैं।