जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में देशद्रोही नारेबाजी से संबंधित केस की जांच दिल्‍ली पुलिस ने स्‍पेशल सेल को ट्रांसफर कर दी है। यह सेल आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करता है। सूत्रों के मुताबिक, नारेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किए गए JNU स्‍टूडेंट यूनियन अध्‍यक्ष कन्‍हैया, उमर खालिद और अनिर्बान को एक साथ बिठाकर स्‍पेशल सेल ने ही पूछताछ की है। इस बीच JNU के एक और आरोपी छात्र आशुतोष कुमार ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस आरके पुरम थाने में उससे पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर उमर खालिद और अनिर्बान की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्‍म हो रही है। सुरक्षा कारणों के चलते उमर खालिद और अनिर्बान को कोर्ट नहीं ले जाएगा बल्कि पुलिस स्‍टेशन से ही वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए जज साहब के सामने पेश किया जाएगा।

जेएनयू में 9 फरवरी को कथित तौर पर देशद्रोही नारेबाजी की गई थी। इस मामले में चार लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि दो लोगों को अब भी पुलिस तलाश रही है। इनके नाम- रामा नागा और अनंत प्रकाश नारायण हैं।