Bangladesh Hindus: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बहुत बढ़ गया हैं। जब से कमान अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने संभाली है तब से हालात और बदतर हो गए हैं। इस मामले को लेकर पूरे भारत में गुस्सा है और कोलकाता में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को भी मिल रहा है। इसी बीच अब जेकेएनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में आपको प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहिए।
समाचार न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में जेकेएनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सुना है, मुझे नहीं पता, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। आपको इस बारे में प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।’ इससे पहले बसपा चीफ मायावती ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, ‘पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू बड़ी संख्या में अपराध का शिकार हो रहे हैं। इनमें से ज्यादातर दलित और कमजोर तबके के लोग है। कांग्रेस पार्टी चुप है और अब सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए ‘सावधान रहो’ चिल्ला रही है।’
इन जिलों के होटलों में बांग्लादेशियों की एंट्री बैन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर असम के कई जिलों में होटलों ने बांग्लादेशियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इसमें कछार, श्रीभूमि और हैलाकांडी का नाम शामिल है। बराक वैली होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबुल राय ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति बहुत चिंताजनक है। हमने तय किया है कि जब तक हालात नहीं सुधरते और हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकते, हम बराक घाटी के तीन जिलों में किसी भी पड़ोसी देश के नागरिक को नहीं रखेंगे। यह विरोध करने का हमारा तरीका है।’
ये भी पढ़ें: अब तो हद हो गई! बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से ही मुकर रहे मोहम्मद यूनुस
शांति बहाल की कोशिश करनी चाहिए
बाबुल राय ने आगे कहा, ‘बांग्लादेश के लोगों को देश में एक बार फिर शांति बहाल करने की कोशिश करनी चाहिए। स्थिति में सुधार होने पर ही हम अपने फैसले पर फिर से सोच सकते हैं।’ कुछ दिन पहले बजरंग दल ने सिलचर में वर्ल्ड एक्सपो के आयोजकों से पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी प्रोडक्ट बेचने वाले दो स्टालों को बंद करने के लिए कहा था। उनकी मांग मान ली गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 10 दिसंबर 2024 को दिल्ली में सिविल सोसाइटी के बैनर तले मार्च निकालेगा। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…