झारखंड में किसी बड़े सियासी संकट की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि किसी भी वक्त सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है। इसी वजह से मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है और ईडी द्वारा बस कुछ औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

यहां पढ़िए Highlights

11.00 PM– सोरेन की गिरफ्तार पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे- जो मोदी के साथ नहीं, वो जेल गए

10.25 PM– हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को हाई कोर्ट में चुनौती दी, कल सुबह 10 बजे सुनवाई

10.16 PM– हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी दफ्तर पहुंची हैं

10.15 PM– कल कोर्ट में हेमंत सोरेन को किया जाएगा पेश, कस्टडी की मांग करेगी ईडी

9.40 PM– चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, 43 विधायकों का समर्थन मौजूद

9.11 PM– जेएमएम के विधायक चाहते हैं कि चंपई सोरेन का आज ही शपथ ग्रहण समारोह हो

9.10 PM– अभी ईडी की हिरासत में हैं हेमंत सोरेन, थोड़ी देर में गिरफ्तारी संभव

9.00 PM– ईडी किसी भी वक्त हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकते हैं

8.35PM– हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनाए गए नए मुख्यमंत्री

8.30 PM– राजभवन पहुंचे हेमंत सोरेन, इस्तीफा देने के बाद हो सकती है गिरफ्तारी

अब क्योंकि गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, ऐसे में सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बस पहुंची हैं। माना जा रहा है कि JMM विधायकों को कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी है। इस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। किसी भी वक्त इडी बड़ा एक्शन ले सकती है। अब अगर ऐसी स्थिति बनती है तो झारखंड में बड़ा सियासी संकट आ जाएगा।

अब उसी संकट से उबरने के लिए खबर है कि सीएम सोरेन ने एक प्लान तैयार कर लिया है। उस प्लान के तहत जेएमएम विधायकों की शिफ्टिंग की तैयारी है। कुल तीन बसें अभी सीएम आवास पर खड़ी हैं। विधायकों को कहां लेकर जाया जाएगा, इसे लेकर स्पष्टता नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि एकजुट करने के लिए ये सब किया जा रहा है।

यहां ये समझना जरूरी है कि झारखंड की सियासत में हलचल तेज चल रही है। मंगलवार को ही विधायकों की एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें साफ कहा गया कि हर कोई सीएम के साथ मजबूती से खड़ा है और हर स्थिति में उन्हीं का समर्थन किया जाएगा। लेकिन फिर भी राजनीतिक स्थिति क्योंकि कभी भी बदल सकती है, ऐसे में पहली प्राथमिकता विधायकों को साथ रखने की है जिससे किसी को तोड़ा ना जा सके।

अब ये डर भी इसलिए सता रहा है क्योंकि सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम सोरेन इस समय एक जमीन घोटाले से जुड़े मामले में फंसे हुए हैं। उन पर आरोप है कि फर्जी नाम-पता के जरिए सेना की जमीन को खरीदा गया था। बताया गया कि 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री हुई थी। इस मामले में सबसे पहले ईडी द्वारा ही इसीआइआर दर्ज की गई थी और जांच शुरू हुई। इस समय एक आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी सीएम सोरेन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। उस मामले में भी उन्हें बार-बार समन भेजा जा रहा है।

झारखंड की विधानसभा की बात करें तो सोरेन की पार्टी जेएमएम के पास अभी 29 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 16, NCP के पास 1, आरजेडी के पास 1 और लेफ्ट के पास भी एक सीट। वर्तमान में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है जिसके पास कुल 25 सीटें हैं।