Jharkhand Assembly Elections Results 2019: झारखंड व‍िधानसभा चनाव नतीजों के ल‍िए ग‍िनती जारी है। अब तक के नतीजों और रुझान के मुताब‍िक झारखंड मुक्‍त‍ि मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस गठबंधन बहुमत पाता लग रहा है। अगर अंत‍िम नतीजे इसी रुझान के मुताब‍िक रहे तो भाजपा की सत्‍ता जा सकती है। एक साल में यह पांचवा राज्‍य होगा, जहां भाजपा सत्‍ता से बाहर होगी। वहीं, सोन‍िया गांधी के कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद पार्टी की यह दूसरे राज्‍य में गठबंधन सरकार होगी।

झारखंड से पहले महाराष्‍ट्र में तमाम कोश‍िशों के बावजूद भाजपा सत्‍ता से बाहर हुई है और कांग्रेस-श‍िवसेना-एनसीपी गठबंधन की सरकार बनी है।

महाराष्‍ट्र से पहले बीजेपी ने मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ जैसे महत्‍वपूर्ण राज्‍यों की सत्‍ता खोई।

Election Commission Website पर Jharkhand Election Result झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 LIVE अपडेट Election Result 2019 जानें

बता दें क‍ि अयोध्‍या व‍िवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह पहला व‍िधानसभा चुनाव है। बीजेपी अध्‍यक्ष अम‍ित शाह ने चुनाव प्रचार में साफ कहा क‍ि चार महीने में अयोध्‍या में भव्‍य राम मंद‍िर बनेगा। पर, लगता है जनता पर इसका असर नहीं हुआ।

[bc_video video_id=”6114545321001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हालांक‍ि, बीजेपी को सत्‍ता जाने का अनुमान पहले से था। बताया जाता है क‍ि अंदरूनी सर्वे में भी 35 से नीचे सीटें ही आई थीं।

चुनाव सभाओं में कम भीड़ से भी जीत को लेकर पार्टी आश्‍वस्‍त नहीं थी। अम‍ित शाह ने एक चुनावी सभा में साफ कह द‍िया था क‍ि इतनी भीड़ से चुनाव नहीं जीत सकेंगे।

चुनाव से जुड़ी हर खबर पाएं एक क्लिक पर।

Check all the updates on Jharkhand election results 2019 here. We bring you all the latest reports from the eci website.