Citizenship Act, JDU, Prashant Kishor, Nitish Kumar: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पार्टी से अलग लाइन लेने पर जेडीयू के राज्यसभा सांसद राम चंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशांत किशोर (पीके) पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रशांत की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरह के लोग पार्टी में अनुकंपा के तौर पर आए हैं। अगर उन्हें JDU की लाइन की नहीं पसंद तो वह अपना रास्ता चुन सकते हैं। इस बीच खबर है कि पीके और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात शनिवार को होने जा रही है।

क्या बोले जेडीयू सांसद: शुक्रवार को प्रशांत किशोर पर एक सवाल के जवाब में, नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह ने कहा, “वह पार्टी में कब आए? संगठन का कौन सा काम उन्होंने किया है और वह अब कहां काम कर रहे हैं?” “ हमारे नेता, नीतीश कुमार ने उन्हें इतना सम्मान दिया। लेकिन देखो वह अब क्या कर रहे हैं। ऐसे लोग ‘अनुकंपा’ आधार पर आए हैं और उन्हें लगता है कि वे उन नेताओं के सामने खड़े होंगे जो अपने कामों के आधार पर उठे हैं। केवल ट्वीट लिखने से कुछ नहीं होगा।”

Hindi News Today, 14 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पार्टी लाइन से लिया अलग स्टैंड: आरसीपी सिंह जो कि राज्यसभा में जद (यू) के नेता हैं ने हाल के दिनों में पीके की ट्वीट्स की श्रृंखला का संदर्भ देते हुए कहा, ‘नागरिकता अधिनियम वहां पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करेगा।’ उसका देश के मुस्लिमों से कोई मतलब नहीं है। गौरतलब है कि पीके ने जेडीयू के CAB का सपोर्ट करने पर उसकी आलोचना की थी।

केजरीवाल के साथ करेंगे काम: खबर है कि राजनीतिक रणनीतिकार जेडीयू नेता अब आम आदमी पार्टी (आप) के लिए काम करेंगे। इसकी जानकारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ट्वीट कर दी है। पीके आगामी दिल्ली विधानसभा में आप को चुनाव जिताने के लिए हमारे साथ काम करेंगे।