समाजवादी पार्टी की सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शहर के एक हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद नाटक कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिया जाना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सारंगी जी नाटक कर रहे हैं। उन्होंने ओडिशा में अपने कार्यकाल के दौरान क्या किया।’
जया बच्चन ने कहा, ‘हम सब लोग हाउस के अंदर जा रहे थे, जिस तरह से ये लोग हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे, ये सब बेकार का ड्रामा है। देखिए मैं आपको एक चीज बताऊं राजपूत और सारंगी और जो नागालैंड की महिला हैं, इनसे बढ़िया परफॉर्मेंस तो मैंने कभी अपनी जिंदगी में नहीं देखा। ये सब लोग सीढ़ी पर खड़े हुए थे, हम लोग ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे। जितने भी अवॉर्ड हैं एक्टिंग के ये सब इन लोगों को मिलने चाहिए।’
बीजेपी नेताओं ने क्या लगाया आरोप
सपा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाने में जल्दबाजी करने का भी आरोप लगाया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को जानबूझकर धक्का दिया। इसके बाद वह घायल हो गए। इसके अलावा नागालैंड की बीजेपी सासंद फागनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विवाद के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी वजह से वह काफी असहज महसूस कर रही थीं। हालांकि, राहुल गांधी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि हाथापाई के दौरान उन्हें भी धक्का दिया गया था। हाथापाई के बाद विपक्ष ने शुक्रवार को विजय चौक से संसद तक विरोध मार्च निकाला, जिसमें अमित शाह से माफी और इस्तीफा मांगा गया।
संसद में हाथापाई मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच
संसद परिसर में हुई हाथापाई में दो बीजेपी सांसदों के घायल होने के बाद बीजेपी की शिकायत पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया। डीसीपी क्राइम संजय कुमार सैन ने कहा कि एसीपी रमेश लांबा के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच करेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम को शुक्रवार की रात को आठ बजे मामले से संबंधित डॉक्यूमेंट मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर…